Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LDA Housing Scheme : एलडीए की अनंत नगर योजना के 334 भूखण्डों की लॉटरी दस को

    Updated: Fri, 30 May 2025 09:22 PM (IST)

    LDA Housing Scheme Anant Nagar Yojna योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में लगभग सौ एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। जहां 10000 से अधिक छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे।

    Hero Image
    लखनऊ को मिली नई एलडीए की नई आवासीय योजना

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर योजना के 334 भूखण्डों की लॉटरी 10 जून, 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निकाली जाएगी। इस योजना में भूखंडो के लिए 13,031 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। लॉटरी आवेदकों की उपस्थिति में पारदर्शी प्रक्रिया के तहत निकाली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी, लखनऊ विशाख जी ने शुक्रवार को अनंत नगर योजना का निरीक्षण करके विकास कार्यों का जायजा लिया एवं भूमि अधिग्रहण के बिंदुओं की समीक्षा की। उनके साथ लखनऊ प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार भी थे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना के अंतर्गत 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही है।

    जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2,100 आवासीय भूखण्ड व 120 व्यावसायिक भूखण्ड सृजित किये जाएंगे। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखण्डों में 10,000 से अधिक फ्लैट्स निर्मित किये जाएंगे। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के पांच हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा।

    प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में लगभग सौ एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। जहां 10,000 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे।

    योजना में लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा। यह शहर की पहली ऐसी योजना होगी, जिसमें आधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का प्रावधान पहले से किया गया है। साथ ही यह शहर की पहली जीरो लिक्विड डिस्चार्ज योजना भी होगी।

    24 मीटर चौड़ी होगी कनेक्टिंग रोड

    वर्तमान में यूपीसीडा व किसान पथ से योजना को जोड़ने वाली कनेक्टिंग रोड सात से दस मीटर ही चौड़ी है। भविष्य में यहां पर यातायात प्रभावित होने का आशंका में जिलाधिकारी के निर्देश पर कनेक्टिंग रोड का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसको 24 मीटर रोड में विकसित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों से एनओसी दिलाने में प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा।

    राजस्व कर्मियों की लगायी जाएगी ड्यूटी

    जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजना से प्रभावित किसानों को परिसंपतियों व पेड़ों का मुआवजा शीघ्र दिया जाए। उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण के स्तर से मुआवजे की समस्त धनराशि अपर जिलाधिकारी (भू/अर्जन) को दी जा चुकी है। कुछ भू-स्वामियों ने अभी तक मुआवजे की धनराशि के लिए फार्म नहीं भरा है।

    जिलाधिकारी ने एसडीएम सरोजनीनगर सचिन वर्मा को निर्देश दिये कि योजना के साइट ऑफिस में राजस्व कर्मियों की ड्यूटी लगाकर किसानों से फार्म भरवाया जाए, जिससे कि मुआवजे की धनराशि का वितरण जल्द से जल्द किया जा सके।

    आवेदकों को दिया जाएगा संशोधन का अवसर

    एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अनंत नगर योजना में प्रथम चरण में 334 भूखण्डों के लिए चार अप्रैल से पांच मई तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। जिसमें 13,031 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया है। आवेदकों की मौजूदगी में दस जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भूखण्डों की लॉटरी करायी जाएगी।

    लॉटरी का आयोजन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों की उपस्थिति में कराया जाएगा, जिसके लिए सभी आवेदकों को सूचना भेजी जा रही है। उपाध्यक्ष ने बताया कि जिन आवेदकों से फार्म भरते समय आवेदन पत्र में कुछ त्रुटियां हो गयी हैं, उसे चार जून तक संशोधित कराने का अवसर प्रदान  किया  जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner