Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ : राजभवन पर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं पर लाठीचार्ज, दो दर्जन हिरासत में

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2020 01:07 PM (IST)

    लखनऊ जेईई-नीट की परीक्षा रद्द करने को लेकर कर रहे थे प्रर्दशन। दो दर्जन से ज्यादा समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं को हिरासत में लेकर हटाया गया।

    लखनऊ : राजभवन पर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं पर लाठीचार्ज, दो दर्जन हिरासत में

    लखनऊ, जेएनएन। कोरोना वायरस से बढ़ते प्रकोप के बीच आयोजित हो रही जेईइ और नीट की परीक्षा को रद कराने के लिए सोमवार को समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने एक बार फिर राजभवन पर जमकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने राजभवन के सामने से समाजवादी छात्र सभा के छात्रों को हटाने का प्रयास किया। पुलिस से हल्की नोकझोंक भी हुई। देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने लाठियां बरसाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस ने पहले समझाया न मानने पर लाठियां बरसाते हुए दो दर्जन से ज्यादा समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं को हिरासत में लेकर हटाया। डीसीपी सेंट्रल लखनऊ, सोमन वर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया गया कि धारा 144 लागू है, इसका उल्लंघन न करें लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, वर्तमान में स्थिति सामान्य है।

     

    बता दें, इससे पहले बीते शुक्रवार को समाजवादी कार्यकर्ताओं ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया था। लगातार समाजवादी, एनएसयूआई और आप छात्र संघ जेईई-नीट की परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। 

     लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को हटाया, चोटिंल हुए छात्र 

    सोमवार सुबह अचानक से समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता राजभवन पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रही और राजभवन के सामने प्रदर्शन करने आ रहे सभी को रोकने लगे न मानने पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को राजभवन के सामने से हटाया गया। इस दौरान कुछ युवकों को चोटें भी आई हैं।