Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगद्गुरु कृपालु जी की अंत्येष्टि सोमवार को, तैयारियां पूरी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2013 02:22 AM (IST)

    लखनऊ। ब्रह्मालीन जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की अंत्येष्टि प्रतापगढ़ के मनगढ़ में सोमवार को की ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। ब्रह्मालीन जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की अंत्येष्टि प्रतापगढ़ के मनगढ़ में सोमवार को की जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर से लेकर भक्तिधाम मनगढ़ ट्रस्ट की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 'समाधि स्थल' को करीब डेढ़ बिस्वा में तैयार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी अंत्येष्टि में होने वाली हजारों भक्तों की भीड़ की संभावना के मद्देनजर धाम परिसर में खाकी का पहरा रहेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है। जगद्गुरु के शिष्यों के लिए सत्संग हाल के बाद बैरीकेडिंग की जा रही है, जिसमें एक तरफ पुरुष और दूसरी तरफ महिला सत्संगी के बैठने की व्यवस्था की गई है। वीआइपी के लिए समाधि स्थल से थोड़ी दूर पर बैरीकेडिंग कर कुर्सियां लगाई गई हैं। जगद्गुरु के पंचतत्व में विलीन होने से पूर्व सुबह सात बजे भक्तिधाम मनगढ़ से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। दिन में 11 बजे उनकी चिता जलेगी, फिर उसी स्थान पर बची राख को पुष्प समाधि दी जाएगी, जिसे बाद में भव्य मंदिर का स्वरूप प्रदान कर दिया जाएगा। एसडीएम दयानंद प्रसाद ने बताया कि गैर जनपदों से आई पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ अफसर सतर्क रहेंगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 31 दरोगा व सात प्लाटून पीएसी के साथ ही चार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। अंत्येष्टि में बड़ी तादाद में भक्तों के शामिल होने के उम्मीद है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर