Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई बड़ी बैठक, सख्त कार्रवाई तय

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 12:53 PM (IST)

    Lakhimpur Kheri Violenceरविवार देर शाम अपना गोरखपुर दौरा रद कर लखनऊ लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ कल से ही लखीमपुर खीरी की पल-पल की सूचना ले रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों तथा वरिष्ठ अफसरों बैठक की है।

    Hero Image
    उन्होंने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों तथा वरिष्ठ अफसरों बैठक की

    लखनऊ, जेएनएन। लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के उपद्रव के बाद भड़की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु पर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर है। रविवार देर शाम अपना गोरखपुर दौरा रद कर लखनऊ लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ कल से ही लखीमपुर खीरी की पल-पल की सूचना ले रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों तथा वरिष्ठ अफसरों बैठक की है। अब इस बैठक के नतीजे सामने आने बाकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सोमवार को दिन में करीब 11 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ लखीमपुर खीरी की हिंसा को लेकर बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव गृह तथा शासन के अन्य बड़े अधिकारी भी थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी के साथ लखीमपुर में हिंसा की घटना तथा इसके प्रभाव समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव तथा डीजीपी से इस पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब की है।