Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: कृष्णा पटेल ने बेटी अनुप्रिया पटेल पर जमकर निकाली भड़ास, बोलीं-माफ करने लायक नहीं है अनुप्रिया

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 06:33 PM (IST)

    Apna Dal Founder Sonelal Patel कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया की गलती माफ करने लायक नहीं है। जो वो कर रही मैंने उसे ऐसी परवरिश नहीं दी है। सोनेलाल पटेल उसके पिता होने से पहले मेरे पति हैं। मेरे जीते जी वह लोगों को भ्रमित नहीं कर पाएगी।

    Hero Image
    Apna Dal Founder Sonelal Patel : पल्लवी पटेल -कृष्णा पटेल

    लखनऊ, जेएनएन। अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की 73वीं जयंती पर बहनों अनुप्रिया तथा पल्लवी पटेल के बीच मची रार के बीच मां कृष्णा पटेल ने छोटी बेटी अनुप्रिया पटेल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने साफ कहा कि अनुप्रिया पटेल तो माफ करने लायक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के होटल हयात में आयोजित पत्रकार वार्ता में आंखों में आंसू भरे कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया ने जो गंदगी की है वह माफ करने लायक नहीं है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद से उसने मेरे बच्चों व परिवार को परेशान करके रखा है। मेरे दामाद को पुलिस परेशान कर रही है। शर्म आनी चाहिए उसे, सामने आ जाए तो उसे दो चांटे मारूंगी। प्रापर्टी की लड़ाई बताकर वह गुमराह कर रही है। यह केवल वर्चस्व की लड़ाई है। वह अपने आगे परिवार में किसी और को बढ़ते देख नहीं सकती है।

    कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया की गलती माफ करने लायक नहीं है। जो वो कर रही मैंने उसे ऐसी परवरिश नहीं दी है। सोनेलाल पटेल उसके पिता होने से पहले मेरे पति हैं। मेरे जीते जी वह लोगों को भ्रमित नहीं कर पाएगी। आशीष पटेल तो गुनहगार है ही उससे 20 गुना अधिक गुनाहगार अनुप्रिया पटेल है।

    कौशांबी के सिराथू से समाजवादी पार्टी के विधायक सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि मेरा तीन-तीन जगह कार्यक्रम स्थल क्यों स्थगित किया गया। उन्होंने गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है इसलिए उन्हें ही इसका जवाब देना चाहिए। अनुप्रिया पटेल का कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जुपिटर हाल में था जबकि हमने मरकरी हाल बुक किया था। मुझे सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने से कोई रोक नहीं सकता है इसलिए मैं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जरूर जाऊंगी। पल्लवी ने कहा कि बताइए कि अनुमति ना देने का क्या आधार है। चुनाव में जो हुआ उसका बदला लिया जा रहा है। किस आधार पर कार्यक्रम स्थल नहीं दिया गया है। मैं उसी जगह पर कार्यक्रम करुंगी। मुझे तो जयंती मनाने से मुझे कोई रोक नहीं सकता है। मैंने गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हाल के लिए पैसा जमा किया था।  

    यह भी पढ़ें : UP Politics: लखनऊ में पुलिस की हिरासत में कृष्णा तथा पल्लवी पटेल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जाने की जिद पर अड़ीं