PPS अधिकारी हैं 'गालीबाज' जेलर कोमल मंगलानी, मैनपुरी से पहले आगरा-कानपुर और मुरादाबाद जेल में थी तैनाती
सिपाही को गालियां देकर सुर्खियों में आई मैनपुरी जेल की अधीक्षक कोमल मंगलानी इंटरनेट मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस समय उनका 39 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अधीनस्थों को संबोधित करने के दौरान अचानक बहन...कहकर रुक जाती हैं।

लखनऊ, प्रभापुंज मिश्रा। मैनपुरी की गालीबाज जेल अधीक्षक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो गालियां देते हुए नजर आ रही हैं। इस मामले में DG जेल ने जांच सहारनपुर की अफसर अमिता दुबे को सौंपी है। नवंबर 2021 में मैनपुरी जेल की अधीक्षक का चार्ज संभालने वाली कोमल 2017 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं।
मैनपुरी जेल अधीक्षक का चार्ज संभालने से पहले उन्होंने आगरा सेंट्रल जेल, कानपुर जेल और मुरादाबाद जेल का भी चार्ज संभाला है।
कोमल मंगलानी ने दो वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, 'मेरे जीवन ने 180 डिग्री का मोड़ लिया! मेरी सिविल सर्विसेज की यात्रा ने कई ब्रेक और ब्रेक-अप भी देखे हैं।
इससे थक कर मैंने तैयारी लगभग छोड़ दी थी और अचानक मुझे इंटरव्यू के लिए कॉल आया। और बाकी इतिहास है! बता दें कि कोमल की बहन भारती भी न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं।
मैं आयोग के बाहर इस दूसरी तस्वीर को साझा कर रहा हूं ताकि मैं आखिरी मिनट के व्यक्ति को 'तक' दिखा सकूं। मेरा मतलब है कि इंटरव्यू के दिन भी कौन पढ़ता है'।
कोमल मंगलानी महिला कैदियों की ओर से बनाई गई सामग्रियों को प्रदर्शित करती रही हैं। दीवाली के समय में कैदियों की ओर से बनाए गए सामग्रियों को लोगों ने खूब सराहा था।
कोमल मंगलानी सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रही हैं। जरूरतमंदों के बीच वे समय-समय पर जाकर काम करती दिखती हैं। छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग का भी अभियान उन्होंने शुरू कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।