Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Admission in UG College: लखनऊ के केकेसी ने जारी की स्नातक की कटऑफ, 11 सितंबर से होगी काउंसिलिंग

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 05:01 PM (IST)

    श्री जयनारायण मिश्र पीजी कॉलेज (केकेसी) ने बुधवार देर रात बीएबीएससी बीकॉम सहित सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मेरिट जारी कर दी। अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर प्रथम सेमेस्टर की फीस जमा कर अपनी सीट लॉक कर सकते हैं।

    Hero Image
    लखनऊ के केकेसी कालेज में यूजी की मेरिट जारी हो गई है।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। श्री जयनारायण मिश्र पीजी कॉलेज (केकेसी) ने बुधवार देर रात बीए,बीएससी, बीकॉम सहित सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मेरिट जारी कर दी है। जिनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है वे अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट www.jnpg.org.in पर जाकर प्रथम सेमेस्टर की फीस जमा कर अपनी सीट लॉक कर सकते हैं। प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस बाबत कालेज ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मीता साह ने बताया कि बीकॉम की 880, बीए की 880, बीएससी फ़िजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स(पीसीएम) 300, बीकॉम सेल फाइनेंस 200, बीकॉम आनर्स 60, बीएससी बायो की 420 सीटों सहित स्नातक के अन्य कोर्स की तय सीटों पर काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश लिए जाएंगे।

    10 से 3 बजे तक होगी काउंसिलिंग: 11 सितम्बर से काउंसिलिंग प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेगी। काउंसिलिंग की तिथि पर अभ्यर्थियों को अपने साथ भरे हुए फार्म की दो प्रति, जमा की गई कोर्स फीस की दो प्रति, सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों तथा दो सेट छायाप्रतियों के साथ संबंधित संकाय में उपस्थित होना पड़ेगा। आरक्षण का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति और छाया प्रतियां जरूर लानी होगी। भारांक का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी भी अपने भारांक संबंधी पत्र जात लेकर उपस्थित हों। प्रथम मेरिट लिस्ट की काउंसलिंग के बाद बची हुई सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

    ये है कट ऑफ

    बीए :

    • सामान्य -78.40 फीसद
    • अन्य पिछड़ा वर्ग -71.4 फीसद
    • अनुसूचित जाति-68 फीसद
    • अनुसूचित जनजाति -53.4 फीसद

    बीकॉम

    • सामान्य वर्ग :81.80 फीसद
    • अन्य पिछड़ा वर्ग -71.40 फीसद
    • अनुसूचित जाति -65.20 फीसद
    • अनुसूचित जनजाति- 47.80

    बीएससी मैथ:

    • सामान्य वर्ग : 83.6 फीसद
    • अन्य पिछड़ा वर्ग : 77.4 फीसद
    • अनुसूचित जाति - 71 फीसद
    • अनुसूचित जाति -49.4 फीसद

    बीएससी बायो

    • सामान्य वर्ग : 76.4 फीसद
    • अन्य पिछड़ा वर्ग : 65.4 फीसद
    • अनुसूचित जाति :57.8 फीसद
    • अनुसूचित जनजाति : 55 फीसद