Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंडवा-इटारसी हादसा: 14 गाडिय़ां निरस्त, 29 ट्रेनों का बदला मार्ग

    पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी दुर्घटना के बाद खंडवा-इटारसी रूट पर रेल दुर्घटना ने रेलवे को बैकफुट पर ला दिया है। फिर से ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू हो गया है। आज पूर्वोत्तर रेलवे की नौ महत्वपूर्ण गाडिय़ां निरस्त कर दी गई जबकि, गुरुवार को पांच ट्रेन नहीं चलेंगी।

    By Nawal MishraEdited By: Updated: Wed, 05 Aug 2015 09:29 PM (IST)

    लखनऊ। पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी दुर्घटना के बाद खंडवा-इटारसी रूट पर रेल दुर्घटना ने रेलवे को बैकफुट पर ला दिया है। फिर से ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू हो गया है। आज पूर्वोत्तर रेलवे की नौ महत्वपूर्ण गाडिय़ां निरस्त कर दी गई जबकि, गुरुवार को पांच ट्रेन नहीं चलेंगी। तीन दिन में 29 गाडिय़ों का मार्ग बदला गया है। यह सब गाडिय़ां भुसावल-नागपुर रेलखंड होकर चलाई जा रही है। विभाग के लोगों का कहना है कि आगे भी गाडिय़ां कुछ रद हो सकती हैं। यात्री परेशान हैं, उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे यात्रा पूरी करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार दुर्घटना को देखते हुए कुछ गाडिय़ों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि, कई मार्ग बदलकर चलाई जा रही है। इटारसी स्टेशन पर सिग्नल केबिन में आग लगने से 17 जून से 22 जुलाई तक पूर्वोत्तर रेलवे की गाडिय़ों का संचलन प्रभावित रहा। ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कामायनी एक्सप्रेस में वाराणसी से करीब 250 यात्री उन बोगियों में मुंबई के लिए सवार हुए थे जो दुर्घटनाग्रस्त हुई। जबकि जनता एक्सप्रेस में भी दर्जनों यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन कराया था। खबर मिलते ही डीआरएम एके लाहौटी और सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी कंट्रोल रूम पहुंच गए। वहां से पल-पल की स्थिति की निगरानी की जा रही थी। एक अधिकारी को रात में ही लखनऊ से वाराणसी भेजा गया। रेलवे ने तुरंत अपने कंट्रोल रूम की लाइन को चालू किया जिससे लोग अपने परिचितों के बारे में जानकारी हासिल कर सके।

    हेल्पलाइन नंबर जारी

    दुर्घटना के बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर सहायता बूथ काउंटर खोल दिया। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। गोरखपुर जंक्शन का 0551-2204893, लखनऊ जंक्शन का 0522-2635639, कानपुर अनवरगंज का 0512-2523418, वाराणसी सिटी का 9794843918 और 0542-2550974, वाराणसी कंट्रोल का 0542-2224742 तथा इलाहाबाद सिटी स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 9794843916 है। यात्री इन नंबरों पर दुर्घटना और ट्रेनों से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    पांच को निरस्त ट्रेन

    12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11053 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 11062 मुजफ्फरपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 12107 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस, 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, 15559 दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस और 18609 रांची-एलटीटी एक्सप्रेस।

    छह को निरस्त ट्रेन

    11408 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस, 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस, 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस और 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस।

    यह ट्रेनें बुधवार को नहीं चलीं

    -12107 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस

    - 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

    -11015 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट

    -11053 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस

    -11062 मुजफ्फरपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

    -11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

    इन ट्रेनों के बदले मार्ग

    - 2541 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट : निशातपुरा-बैरागढ़-नागदा-बसई रोड होकर रवाना हुई

    -15101 छपरा-मुंबई एक्सप्रेस : निशातपुरा-बैरागढ़-नागदा-बसई रोड होकर भेजी गई

    -12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस : भोपाल-नागदा-भुसावल होकर रवाना हुई

    -12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस : भोपाल-नागदा-जलगांव होकर मुंबई पहुंची

    -11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस : भुसावल-नागपुर-इटारसी होकर लखनऊ की ओर रवाना हुई

    -11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस : भुसावल-नागपुर-इटारसी के रास्ते आई

    -12108 लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस : निशातपुरा-बैरागढ़-नागदा-बसई रोड होकर भेजी गई।

    12534 मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस :बुधवार को मुंबई से रवाना हुई पुष्पक एक्सप्रेस जलगांव- सूरत-नागदा-बैरागढ़-निशातपुरा-भोपाल होकर लखनऊ की ओर आई

    -12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस: भुसावल-सूरत-भुसावल होकर रवाना हुई।

    -12144 सुल्तानपुर-एलटीटी एक्सप्रेस : इटारसी-नागपुर-भुसावल के रास्ते भेजी गई

    -12174 प्रतागपढ़-एलटीटी एक्सप्रेस : इटारसी-नागपुर-भुसावल के रास्ते रवाना हुई।

    गुरुवार को नहीं चलेंगी यह ट्रेनें

    -12108 लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट

    -11408 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस

    -12542 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट

    -15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

    -19045 सूरत -छपरा एक्सप्रेस

    इलाहाबाद से गुजरने वाली 31 ट्रेनें डायवर्ट 11 रद

    निरस्त ट्रेनें

    11070 इलाहाबाद-लोकमान्य तिलक तुलसी एक्सप्रेस, 11033 पुणे दरभंगा एक्सप्रेस, 11053, लोक मान्य तिलक-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक, 11072 वाराणसी लोकमान्य तिलक, 12149 पुणे पटना एक्सप्रेस, 12150 पटना पुणे एक्सप्रेस, 13201 राजेंद्र नगर पटना-लोकमान्य तिलक, 13202 लोकमान्य तिलक-राजेंद्र नगर पटना, 15559 दरभंगा-अहमदाबाद और 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस।

    डायवर्ट ट्रेनें

    12294 इलाहाबाद-लोकमान्य तिलक दुरंतो एक्सप्रेस, 12174 प्रतापगढ़-एलटीटी, 12147 एक्सप्रेस, 11077 पुणे जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12137 मुंबई टर्मिनल-फिरोजपुर, 13222 मुंबई टर्मिनल-हावड़ा, 11015 लोकमान्य तिलक-भीमसेन, 12141 लोकमान्य तिलक-पटना, 11057 मुंबई टर्मिनल-अमृतसर, 11093 मुंबई टर्मिनल-वाराणसी, 12617 एर्नकुलम-निजामुद्दीन, 11078 जम्मूतवी-पुणे, 12597 गोरखपुर-मुंबई टर्मिनल, 12142 राजेंद्र नगर पटना-एलटीटी, 11094 वाराणसी-मुंबई टर्मिनल, 11056 गोरखपुर-एलटीटी, 15018 गोरखपुर-एलटीटी, 11072 वाराणसी-एलटीटी, 12335 भागलपुर-एलटीटी, 19046 छपरा-सूरत, 22109 लोकमान्य तिलक-निजामुद्दीन, 12167 लोकमान्य तिलक-वाराणसी, 01655 पुणे-जबलपुर, 12188 मुंबई टर्मिनल-जबलपुर, 12173 लोकमान्य तिलक-कानपुर, 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल, 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम, 13201 राजेंद्र नगर पटना-एलटीटी, 12144 सुल्तानपुर-एलटीटी, 22686 चंडीगढ़- यसवंतपुर और 12168 वाराणसी-एलटीटी।