खालिस्तानी आतंकी लजर से नए सिरे से होगी पूछताछ, क्या है ATS की प्लानिंग? यहां पढ़िए डिटेल
महाकुंभ हमले की साजिश में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह से एटीएस नए सिरे से पूछताछ करेगी। उसे रिमांड पर लेने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल होगी। लजर को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया था जहां से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे। वह आईएसआई के संपर्क में था और पुर्तगाल भागने की योजना बना रहा था।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंंभ में हमले की साजिश के मामले में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह से नए सिरे से पूछताछ होगी। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) उसे पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी साेमवार को इसे लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।
लजर से उसके स्थानीय मददगारों व नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी। इस दौरान पंजाब पुलिस की टीम भी उससे सवाल-जवाब के लिए आ सकती है। लजर खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) का सक्रिय सदस्य है।
कौशाम्बी से गिरफ्तार हुआ था लजर मसीह
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आतंकी लजर मसीह को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से हैंडग्रेनेड, जेलिटन राड, डेटोनेटर व विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई थी। लजर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के भी लगातार संपर्क में था आैर उसने महाकुंभ में घटना के बाद पुर्तगाल भागने की योजना बनाई थी।
उसने गाजियाबाद के फर्जी पते पर आधारकार्ड बनवाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन भी किया था। लजर के विरुद्ध कौशाम्बी में दर्ज मुकदमे की जांच अब एटीएस कर रहा है। एटीएस ने बीते दिनों लजर को कौशाम्बी जेल से लेकर लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद उसे लखनऊ जेल भेज दिया गया था।
एटीएस इस बात की भी पड़ताल कर रहा है कि प्रदेश में पूर्व में पकड़े गए खालिस्तानी आतंकियों से लजर का क्या कनेक्शन रहा है। उसके संपर्क में रहे आइएसआइ एजेंटों व उनसे जुड़े नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। अमृतसर का निवासी लजर पिछले वर्ष पंजाब से न्यायिक अभिरक्षा से भाग निकला था। तब से पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
बैंक खाते में भेजी जाएगी महाकुंभ की प्रोत्साहन राशि
वहीं दूसरी ओर, महाकुंभ ड्यूटी के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले रोडवेज चालक व परिचालकों की प्रोत्साहन राशि अब सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसको लेकर उच्चाधिकारियों की ओर से पत्र जारी किया गया है। बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 27 फरवरी तक महाकुंभ 2025 का आयोजन किया गया था।
यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा मिले, इसको लेकर रोडवेज ने बेहतर प्रदर्शन पर कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी, जिसके अनुसार 11 दिनों के दौरान (26-01-2025 से 5-2-2025 तक) प्रतिदिन 300 किमी बस संचालन पर चालक व परिचालकों को 200 रुपये प्रतिदिन दिए जाने की बात कही गई थी।
इसके अतिरिक्त 100 प्रतिशत या उससे अधिक लोड फैक्टर लाने पर उस ट्रिप से होने वाली आय का दो-दो फीसद, 90 से 99 प्रतिशत लोड फैक्टर पर डेढ़ प्रतिशत व 80 से 89 फीसद लोड फैक्टर लाने पर एक प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जानी थी।
विभाग ने सभी बसों में दो चालक व दो परिचालक भी तैनात किए थे। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि प्रोत्साहन राशि को लेकर उच्चाधिकारियों की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी चालक व परिचालकों के बैंक खाते की डिटेल मांगी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।