Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    KGMU Lucknow : लखनऊ में केजीएमयू की न्यू ओपीडी में लिफ्ट बीच में रुकी, मरीज और तीमारदार फंसे

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:08 PM (IST)

    Height of Negligence in KGMU Lucknow केजीएमयू की न्यू ओपीडी की इस लिफ्ट में मरीजों के साथ तीमारदार भी थे जो करीब आधा घंटा फंसे रहे। इसी बीच कुछ लोगों ने लिफ्ट में चस्पा टोल फ्री नंबर भी मिलाया लेकिन वह भी काम नहीं कर रहा था। करीब आधा घंटा तक मरीजों के साथ उनके तीमारदारों की सांस अटकी रही।

    Hero Image
    केजीएमयू की न्यू ओपीडी में लिफ्ट बीच में रुकी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : प्रदेश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे आपाधापी मच गई। केजीएमयू की न्यू ओपीडी में मरीजों को लेकर आ रही लिफ्ट बीच में ही रुक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजीएमयू की न्यू ओपीडी की इस लिफ्ट में मरीजों के साथ तीमारदार भी थे, जो करीब आधा घंटा फंसे रहे। इसी बीच कुछ लोगों ने लिफ्ट में चस्पा टोल फ्री नंबर भी मिलाया, लेकिन वह भी काम नहीं कर रहा था। करीब आधा घंटा तक मरीजों के साथ उनके तीमारदारों की सांस अटकी रही।

    इस दौरान घोर लापरवाही तो टोल फ्री नंबर के भी काम नहीं करने की रही। यह नंबर तो आपातकाल के दौरान काम आता है, लेकिन लिफ्ट में फंसे लोगों की आफत के दौरान यह भी काम नहीं आया।

    केजीएमयू की न्यू ओपीडी की लिफ्ट के फंसे लोग लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो केजीएमयू प्रशासन हरकत में आ गया। सेकेंड और फर्स्ट फ्लोर के बीच फंसी लिफ्ट के कुछ देर बाद संचालित होने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली। लिफ्ट में मरीज और तीमारदारों के साथ छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं भी थीं। आधा घंटा के बाद जब यह लोग लिफ्ट से बाहर आए तो सभी ने राहत की सांस ली। अब जिम्मेदार लिफ्ट के फंसने की जांच कराने की बात कह रहे है। फिलहाल स्थिति अब सामान्य है।