Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Keshav Meets PM Modi: पीएम से मिले यूपी के डिप्टी सीएम केशव, लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतने का किया दावा

    By Rajeev DixitEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 11:25 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के साथ निकाय चुनाव में भी अपना परचम लहराएगी।

    Hero Image
    निकाय चुनाव के साथ सभी लोक सभा सीटें जीतेगी भाजपा : केशव

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के साथ निकाय चुनाव में भी अपना परचम लहराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर से बाहर निकल कर मीडिया से बातचीत में मौर्य ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में मार्गदर्शन प्राप्त किया है। मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश का माहौल भाजपामय है। प्रदेश में भाजपा मजबूत है और उसकी स्थिति को और सुदृढ़ करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा के मुस्लिमों से संपर्क और संवाद के कार्यक्रम भी प्रभावी तरीके से जारी हैं। 

    उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में कमल खिलने जा रहा है। मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश दंगामुक्त प्रदेश इसलिए है क्योंकि यहां भाजपा की सरकार है। उत्तर प्रदेश में दंगाइयों पर कार्रवाई होती है जबकि पश्चिम बंगाल और बिहार में उन्हें पुरस्कृत किया जाता है।