Keshav Meets PM Modi: पीएम से मिले यूपी के डिप्टी सीएम केशव, लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतने का किया दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के साथ निकाय चुनाव में भी अपना परचम लहराएगी।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के साथ निकाय चुनाव में भी अपना परचम लहराएगी।
मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर से बाहर निकल कर मीडिया से बातचीत में मौर्य ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में मार्गदर्शन प्राप्त किया है। मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश का माहौल भाजपामय है। प्रदेश में भाजपा मजबूत है और उसकी स्थिति को और सुदृढ़ करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा के मुस्लिमों से संपर्क और संवाद के कार्यक्रम भी प्रभावी तरीके से जारी हैं।
गरीबों व वंचितों की प्रगति के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले मा0 प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज संसद भवन में आत्मीय भेंट कर उ0 प्र0 के समग्र विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया।
बहुमूल्य समय देने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। pic.twitter.com/kkzZgDt8Jh
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 3, 2023
उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में कमल खिलने जा रहा है। मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश दंगामुक्त प्रदेश इसलिए है क्योंकि यहां भाजपा की सरकार है। उत्तर प्रदेश में दंगाइयों पर कार्रवाई होती है जबकि पश्चिम बंगाल और बिहार में उन्हें पुरस्कृत किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।