Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सरकार ने 24 घंटे में बदला फैसला, एस.राजलिंगम की जगह कौशलराज शर्मा फ‍िर बने वाराणसी के डीएम

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 10:43 AM (IST)

    Kaushal Raj Sharma यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने शुक्रवार को क‍िए गए तबादलों के आदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए एक बार फ‍िर IAS कौशल राज शर्मा को वाराणसी के डीएम पद की ज‍िम्‍मेदारी दी है। बता दें क‍ि उनका तबादला कर प्रयागराज मंडल का मंडलायुक्‍त बनाया गया था।

    Hero Image
    Kaushal raj Sharma पीएम मोदी से पुरस्कार लेते IAS कौशल राज शर्मा फोटो क्रेड‍िट-ट्विटर (फाइल फोटो)

    लखनऊ, जेएनएन। Kaushal raj Sharma: यूपी सरकार ने 24 घंटे के अन्‍दर अपना फैसला बदलते हुए एक बार फ‍िर IAS कौशल राज शर्मा को वाराणसी के डीएम पद की ज‍िम्‍मेदारी दी है। 

    उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादलों (IAS Transfer) में 2006 बैच के आईएएस अधिकारी और वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा (Kaushal raj Sharma) को प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त किया गया था।

    उनकी जगह एस.राजलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए थे, लेकिन योगी आदित्यानाथ सरकार ने देर रात फैसला लिया कि कौशल राज शर्मा अभी वाराणसी के जिलाधिकारी (Varanasi DM) बने रहेंगे। 

    शासन ने क‍िए ये बड़े फेरबदल

    • शासन ने 3 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। वहीं गुरुवार देर रात किए गए तबादलों में से 2 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर निरस्त कर दिए हैं।
    • वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का आयुक्त प्रयागराज मंडल के पद पर किया गया तबादला रद कर दिया गया है। वह वाराणसी के डीएम बने रहेंगे।
    • वाराणसी के डीएम के पद पर स्थानांतरित किए गए एस राजलिंगम का तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। वह डीएम कुशीनगर बने रहेंगे।
    • आयुक्त आजमगढ़ मंडल विजय विश्वास पंत को अब आयुक्त प्रयागराज मंडल बनाया गया है।
    • निदेशक उद्योग मनीष चौहान उनके स्थान पर आयुक्त आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी संभालेंगे।
    • रवींद्र कुमार-प्रथम जो डीएम उन्नाव से डीएम कुशीनगर बनाए गए थे, उन्हें अब विशेष सचिव खाद्य एवं रसद के पद पर तैनाती दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी कर चुके हैं कौशल राज शर्मा को सम्‍मान‍ित

    • पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशलराज शर्मा ने नवंबर 2019 में को कार्यभार ग्रहण किया था। बता दें क‍ि पीएम मोदी कौशल राज शर्मा को सम्‍मान‍ित भी कर चुके हैं।
    • यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने शुक्रवार रात को 13 आइएएस (IAS) और 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।
    • इन तबादलों में विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

    कौशल राज शर्मा को बनाया गया था प्रयागराज का मंडलायुक्त

    • तबादलों में वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजय कुमार को सचिव, वित्त विभाग से हटाकर प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया है।
    • राजेंद्र प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम से चित्रकूट और बांदा का मंडलायुक्त बनाया गया। इसके अलावा वाराणसी, कुशीनगर, उन्नाव, फतेहपुर और बलरामपुर के डीएम बदले गए।
    • वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ((Kaushal raj Sharma)) को प्रयागराज का मंडलायुक्त न‍ियुक्‍त क‍िया गया था।

    एस. राजलिंगम को बनाया गया था वाराणसी का डीएम

    • वाराणसी जिलाधिकारी (Varanasi DM) की कमान एस. राजलिंगम को दी गई थी।
    • राजलिंगम अभी तक कुशीनगर में डीएम थे। वहीं, उन्नाव के डीएम रवीन्द्र कुमार को कुशीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
    • इसके अलावा फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे अब उन्नाव की डीएम होंगी।
    • बलरामपुर की डीएम श्रुति को फतेहपुर भेजा गया है। वहीं, कानपुर के मुख्य विकास अधिकारी डा. महेंद्र कुमार अब बलरामपुर के डीएम होंगे।
    • अंबेडकरनगर में सीडीओ के पद पर तैनात सुधीर कुमार कानपुर के नए मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं। योगी सरकार ने इसके अलावा 20 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं।

    बता दें कि इसके पहले पिछले माह सात जून को यूपी में बड़े स्तर पर आइएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इसमें लखनऊ और कानपुर समेत नौ जिलों के डीएम के फेरबदल भी शामिल थे। इसके अलावा कई मुख्य विकास अधिकारी भी इधर से उधर किए गए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner