Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaushal Mahotsav: मूसलाधार बारिश के साथ ही लखनऊ के कौशल महोत्सव में अवसर और रोजगार की बौछार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    Jobs By BJP in Kaushal Mahotsav कौशल महोत्सव में चयनित को 13000 से 40 मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं देने का आफर लेटर भी दिया गया। आटोमोबाइल रिटेल हेल्थकेयर आइटी बैंकिंग इलेक्ट्रानिक्सपर्यटन कृषि समेत 30 से अधिक सेक्टरों और 11 सरकारी कंपनियों में अप्रेंटिस के लिए युवाओं का साक्षात्कार लिया गया।

    Hero Image
    लखनऊ एयरपोर्ट प्रांगण से बाहर निकलते केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को राजधानी के कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में दो दिवसीय कौशल महोत्सव (रोजगार मेला) के दूसरे और अंतिम दिन तेज बारिश के बीच युवाओं पर अवसर और रोजगार की बौछार हो गई। कौशल महोत्सव में 8124 युवाओं को नौकरी मिली। केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी ने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज बारिश और कड़कती बिजली के बीच कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज के मैदान में हजारों युवाओं के चेहरे खिल गए। यहां पर कौशल महोत्सव में दो दिनों में 30,387 युवाओं ने पंजीकरण कराया तो नौकरी के लिए 14,400 ने साक्षात्कार दिया। इनमें से 8,124 युवाओं को नौकरी का उपहार मिला। इनको मुख्य अतिथिति से नियुक्ति पत्र भले ही न मिल सका हो, लेकिन इन सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी का आभार जताया।

    केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने कौशल महोत्सव में 7,500 से अधिक युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य के मुकाबले 8,124 युवाओं को 177 कंपनियों की ओर से नौकरी का दी गई। चयनित को 13,000 से 40 मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं देने का आफर लेटर भी दिया गया। आटोमोबाइल, रिटेल, हेल्थकेयर, आइटी, बैंकिंग, इलेक्ट्रानिक्स,पर्यटन, कृषि समेत 30 से अधिक सेक्टरों और 11 सरकारी कंपनियों में अप्रेंटिस के लिए युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। एमिटी की दो युवतियों युविका व एश्वर्या को महोत्सव में सबसे अधिक वेतनमान 4.80 लाख वार्षिक पैकेज की नौकरी दी गई। इसके अलावा दिव्यांग अंजली श्रीवास्तव, मड़ियांव की अक्शा, अर्शी, अलीसा, इरम और महेश चंद्र को भी 15 से 35 हजार महीने की नौकरी दी गई।

    जयंत चौधरी ने एक्स पर किया पोस्ट

    भारी वर्षा के कारण आज का लखनऊ का कौशल महोत्सव का समापन समारोह स्थगित करना पड़ा। यह वह क्षण था जब चुनिंदा युवाओं को प्रमाण पत्र दिए जाने थे, लेकिन प्राकृतिक परिस्थितियों के आगे हमें यह निर्णय लेना पड़ा। फिर भी इस महोत्सव ने जो ऊर्जा और उपलब्धियां दी हैं, वे ऐतिहासिक हैं। इसमे 30,387 युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन पंजीकरण किया, 14,400 इंटरव्यू सम्पन्न हुए और 8,124 उम्मीदवारों का चयन Electronics, BFSI, Logistics, IT-ITeS और Automotive जैसे विविध क्षेत्रों में हुआ। सर्वाधिक पैकेज 4.8 लाख रुपये वार्षिक तक गया। यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और प्लेटफ़ॉर्म मिलने पर भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकता है।