यूपी के इस गांव ने जीता इंडियन सबकांटिनेंटल रिस्पांसिबल टूरिज्म अवॉर्ड! खास वजह से हो रही है चर्चा
लखनऊ बहराइच के कारिकोट गांव को इंडियन सबकांटिनेंटल रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड 2025 मिला। यह पुरस्कार ग्रामीण पर्यटन में शांति एवं आपसी समझ के लिए दिया गया। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित इस गांव के किसान हल्दी की खेती भी करते हैं। होमस्टे से यहां रोजगार के अवसर बढ़े हैं। इस गांव के किसान ग्रामीण पर्यटन के अलावा बड़े पैमाने पर हल्दी की खेती करते हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बहराइच के कारिकोट गांव को ‘इंडियन सबकांटिनेंटल रिस्पांसिबल टूरिज्म (आइसीआरटी) अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कारीकोट गांव को यह अवार्ड दिल्ली में रविवार को आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन के लिए ‘शांति एवं आपसी समझ’ श्रेणी में कारीकोट को यह अवार्ड प्रदान किया गया है। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्रदान किए गए पुरस्कार को बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मुकेश चन्द्र, ग्राम सचिव सुशील कुमार सिंह और ग्राम प्रधान पार्वती ने ग्रहण किया।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि कारीकोट गांव भारत-नेपाल सीमा और हरे-भरे कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के पास स्थित है। यह गांव जिम्मेदार पर्यटन (रिस्पान्सिबल टूरिज्म) के एक वैश्विक माडल के रूप में उभरा है।
इस गांव के किसान ग्रामीण पर्यटन के अलावा बड़े पैमाने पर हल्दी की खेती करते हैं। ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस गांव में होम स्टे से रोजगार के अवसर बढ़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।