Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल कुमार खरे ने जीता चेस ओपन वर्ग का खिताब

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Oct 2018 06:06 PM (IST)

    ग्यारहवीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कपिल कुमार खरे ने जीता चेस ओपन वर्ग का खिताब

    लखनऊ (जेएनएन) ।  कपिल कुमार खरे ने ग्यारहवीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग का खिताब सर्वाधिक पांच अंक पाकर जीत लिया।

    लखनऊ जिला चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच हजार रुपये की प्राइजमनी वाले टूर्नामेंट में ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड में कपिल कुमार खरे ने सफेद मोहरों से खेलते हुए मानव भट्टाचारजी को मात देते हुए पूरे अंक जुटाए। अंतिम राउंड के बाद कपिल कुमार खरे सर्वाधिक पांच अंक के साथ विजेता बने। रवि शंकर और कुलदीप शंकर के समान चार-चार अंक रहे, लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते रवि शंकर दूसरे व कुलदीप शंकर तीसरे स्थान पर रहे। मानव भट्टाचारजी व मयंक पांडेय के समान साढ़े तीन-साढे तीन अंक रहे, लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मानव चौथे व मयंक पांचवें स्थान पर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर-10 आयु वर्ग में सीएमएस गोमतीनगर के संयम श्रीवास्तव सर्वाधिक तीन अंक के साथ शीर्ष पर रहे। मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज के रिधम निगम ढाई अंक के साथ दूसरा व रिधिमा निगम को दो अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला। अंडर-14 आयु वर्ग में सीएमएस एलडीए शाखा के सार्थक पांडेय, शिवानी पब्लिक स्कूल के अक्षत भटनागर व लामार्ट गर्ल्स की सिमरन साधवानी के समान तीन-तीन अंक रहे, लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते सार्थक को पहला, अक्षत को दूसरा व सिमरन को तीसरा स्थान मिला।

    अंडर-16 आयु वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल के अमन त्रिपाठी सर्वाधिक दो अंक के साथ विजेता बने। शिवानी पब्लिक स्कूल के ही अमन विश्वकर्मा डेढ़ अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    ई विजय रवी बने चैंपियन

    लखनऊ : 11वीं अविजय ओपन चेस टूर्नामेंट के पांचवें और अंतिम चक्र में ई विजय रवी ने हर्षित अमरनानी को हरा कर 4.5 अंकों सहित चैंपियनशिप जीत ली। अनुभव सिंह ने काले मोहरों से खेलते हुए आर्यन सिंह को परास्त कर 4 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि मानस तुलसानी 3.5 अंकों सहित तीसरे स्थान पर रहे।

     अंडर 17 आयु वर्ग में अथर्व रस्तोगी 4 अंकों के साथ प्रथम, 3.5 अंकों सहित हर्षित अमरनानी द्वितीय तथा 3 अंकों के साथ अमन जिवानी तीसरे स्थान पर रहे।

    अंडर 13 आयु वर्ग में अक्षत चौरसिया और आर्यन सिंह 3-3 अंकों के साथ प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि  2 अंकों के साथ शिवांश तीसरे स्थान पर रहे।

     अंडर 9 आयु वर्ग में मीतांश दीक्षित ने बाजी मारी, जबकि अंश अवस्थी दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 2 अंक अर्जित कर अंकिता विजेता रही। रंजना अवस्थी और त्रिधा गोसाई को दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।