CM Yogi पर जल चढ़ाने पहुंचे कावंड़िए, पुलिस ने भेज दिया ईको गार्डन; बोले- योगी को मानते हैं भगवान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने और फीस नियंत्रण कानून की मांग करने गोंडा से लखनऊ पहुंचे छात्र कांवड़ियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 121 किलोमीटर पैदल चलकर आए छात्रों को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया और उन्हें इको गार्डन भेज दिया गया। छात्रों ने पहले भी फीस रेगुलेशन बिल की मांग को लेकर विधानभवन का घेराव किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर शनिवार को छात्र कावंडियें जल चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। सुरक्षा को देखते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। विरोध करने पर उन्हें बस में बैठाकर इको गार्डेन पहुंचा दिया।
छात्रों ने बताया कि वह 121 किलोमीटर पैदल चल कर आए हैं। यात्रा की अगुआई कर रहे राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान मानते हैं। इसलिए गोंडा से पैदल चलकर लखनऊ आए हैं, ताकि उनसे मिलकर फीस नियंत्रण कानून की मांग कर सकें।
सभी के पैर में छाले पड़ चुके हैं। हम सब बेहद थक चुके थे, लेकिन उम्मीदों से भरे थे। यहां पहुंचने पर उनसे मिलने नहीं दिया गया। यही नहीं मिलने के लिए कहा तो पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए उन सभी लोगों को इको गार्डेन भेज दिया।
छात्रों ने बताया कि फीस रेगुलेशन बिल लाकर निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए बीते 30 अप्रैल को विधानभवन का घेराव किया था, तो दस दिन में कार्रवाई का आश्वासन मिला था। बावजूद इसके कुछ नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।