Kanwar Yatra 2025 : कांवड़ मार्ग के सभी खाद्य पदार्थों पर 24 घंटे नजर रखेगी योगी आदित्यनाथ सरकार
Kanwar Yatra 2025 कांवड़ मार्ग से जुड़े सभी प्रमुख जिलों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को खाद्य पदार्थों पर नजर रखने व नमूने लेने से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। कहीं कोई दिक्कत न हो इसके लिए आसपास के जिलों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती भी कांवड़ मार्ग क्षेत्र में की जा रही है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : ग्यारह जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ यात्रा के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की जांच के लिए 24 घंटे खाद्य सुरक्षा अधिकारी चक्रमण करते नजर आएंगे। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए रैंडम नमूने लेंगे। खाद्य पदार्थों के खराब होने की शिकायतें जहां से मिलेंगी वहां तत्काल कार्रवाई के लिए पहुंचेंगे।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त राजेश कुमार भी कांवड़ मार्ग पर विभागीय तैयारियों को परखने जाएंगे। आयुक्त के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग से जुड़े सभी प्रमुख जिलों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को खाद्य पदार्थों पर नजर रखने व नमूने लेने से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
कहीं कोई दिक्कत न हो इसके लिए आसपास के जिलों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती भी कांवड़ मार्ग क्षेत्र में की जा रही है। पास पड़ोस के जिलों के अधिकारियों की तैनाती से खाद्य पदार्थों पर 24 घंटे नजर रखने और जांच में सुविधा होगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिन-रात ड्यूटी कर सकेंगे। अधिकारी विभागीय निर्देशों के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक कार्य करेंगे। सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों की जांच नियमित करते रहेंगे। जिन खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका होगी उनके नमूनों की जांच तत्काल विभाग की मेरठ प्रयोगशाला में कराई जाएगी।
गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और हापुड़ जिसे से होकर मुख्य कांवड़ मार्ग गुजरता है। सहारनपुर, शामली जिलों से भी बड़ी संख्या में कांवड़िए निकलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।