Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Lucknow Expressway: कानपुर से लखनऊ का सफर अब स‍िर्फ 35 म‍िनट में होगा पूरा, 5 महीने बाद दौड़ेंगे वाहन

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 01:14 PM (IST)

    Kanpur Lucknow Expressway कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर तक हजारों की संख्‍या में हर रोज सफर करने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी है। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का 10 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सैनिक स्कूल के पास से बनी तक पिलर बनने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अगले पांच माह में आपभी लखनऊ से कानपुर का सफर आधे घंटे में पूरा कर सकेंगे।

    Hero Image
    Kanpur Lucknow Expressway: पांच माह बाद कुछ ऐसा नजर आएगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे

    लखनऊ, [जितेंद्र उपाध्याय]। Kanpur Lucknow Expressway कानपुर से लखनऊ तक सुलभ यातायात का सपना अगले साल पूरा हो जाएगा। कानपुर रोड के सैनिक स्कूल से पिलर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। बनी तक करीब 12 किमी तक पिलर बनने लगे हैं। पहले फेज में 360 पिलर पर बनने वाले 18 किलोमीटर के एलिवेटेड सड़क के लिए निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। निर्माण होने से 63 किमी की दूरी मात्र 35 मिनट में पूरी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ से कानपुर के बीच की दूरी कम करने के लिए बन रहा एक्सप्रेस वे आकार लेने लगा है। बनी के पास एलीवेटेड सेक्शन के लिए पिलर खड़े होने लगे हैं। लखनऊ-उन्नाव सीमा पहले गांव हिनौरा में सड़क के लिए मिट्टी डालने का कार्य शुरू हो चुका है। यहां सई नदी में बाढ़ से जल निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जा रहा है। गांव के पास ग्रीनफील्ड सेक्शन पर भी मिट्टी का काम तेज हो गया है।

    63 किमी. लंबे एक्सप्रेस वे का काम दो पैकेज में हो रहा है। करीब 18 किमी का पैकेज-एक लखनऊ कानपुर रोड पर बनी के पास तक रहेगा। इसमें से 12 किमी. में सड़क पिलर पर रहेगी, जिनके लिए करीब 360 पिलर पूरे रूट पर बनेंगे। बंथरा और बनी के बीच कानपुर रोड पर सड़क बैरिकेड कर पिलर की ढलाई का काम चालू है। करीब 10 प्रतिशत पिलर के ढांचे तैयार हो गए हैं। 18 पिलर पर सड़क बनाने के लिए पिलर कैप बनाने का कार्य शुरू हो गया है।

    कई पिलर पर शटरिंग का काम भी चालू है। यार्ड में तैयार हो रहे प्रीकास्ट तकनीक से बने गर्डर कानपुर रोड के पास रखे गए हैं। पिलर निर्माण के साथ ही उन्हें चढ़ाने का कार्य शुरू हो जाएगा। चढ़ाने में कोई दिक्कत न आए इसके लिए ट्रैक भी तैयार हो चुका है।

    दिसंबर 2024 तक पूरा होना है काम

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि एलीवेटेड सेक्शन पर काम युद्ध स्तर पर करीब 10 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। 45 किमी. लंबे पैकेज-दो के ग्रीनफील्ड सेक्शन पर भी काम शुरू हो चुका है। प्रोजेक्ट की प्रगति के लिए सटीक निगरानी की जा रही है। अगले साल दिसंबर 2024 तक प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा।

    लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे की कुछ खास बातें

    • 18 किमी का एलीवेटेड सेक्शन का होगा पहला पैकेज।
    • 360 पिलर करीब 12 किमी लंबाई में बनने हैं।
    • 45 किमी के ग्रीनफील्ड सेक्शन का दूसरा पैकेज।
    • 63 किमी लंबा होगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे।
    • 35 मिनट में पूरा होगा लखनऊ से कानपुर का सफर।
    • वर्तमान में लखनऊ से कानपुर पहुंचने में डेढ़ से तीन घंटे लगते हैं।
    • छह लेन वाला यह एक्सप्रेस-वे दिसंबर 2024 तक बनकर होगा तैयार।