Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर और गोरखपुर चिड़ियाघर 56 दिनों बाद आज खुलेंगे, फिर से गूंजेगी दर्शकों की चहल-पहल

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    Lucknow News | UP News | लखनऊ बर्ड फ्लू के कारण 56 दिनों से बंद कानपुर और गोरखपुर चिड़ियाघर मंगलवार से खुलेंगे। 13 मई से बंद इन चिड़ियाघरों को खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। लखनऊ चिड़ियाघर और इटावा सफारी पहले ही खुल चुके हैं क्योंकि वहां संक्रमण नहीं था। कानपुर और गोरखपुर में एवियन इन्फ्लूएंजा-एच-5 (बर्ड फ्लू) के मामले सामने आए थे।

    Hero Image
    कानपुर व गोरखपुर चिड़ियाघर 56 दिनों बाद आज खुलेंगे।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बर्ड फ्लू के कारण पिछले 56 दिनों से बंद चल रहे कानपुर व गोरखपुर चिड़ियाघर दर्शकों के लिए मंगलवार से खुल जाएंगे। दोनों ही चिड़ियाघर 13 मई से लगातार बंद चल रहे थे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव अनुराधा वेमूरी ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर व कानपुर चिड़ियाघर के जानवरों में एविएन इंफ्लूएंजा-एच-5 (बर्ड फ्लू) संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी प्राणि उद्यान व इटावा लायन सफारी 13 मई को बंद कर दिया था। करीब दो सप्ताह के बाद लखनऊ चिड़ियाघर व इटावा लायन सफारी 29 मई को दर्शकों के लिए खोल दिए गए थे।

    यहां एक भी जानवर संक्रमित नहीं पाया गया था। किंतु गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान व कानपुर प्राणि उद्यान में संक्रमण को देखते हुए इसे नहीं खोला गया था। अब मंगलवार से फिर यह दोनों चिड़ियाघर भी दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner