Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में पुलिसकर्मी बनकर किसान के घर चले गए ये लोग, फिर जो हुआ उसने उड़ा दिए होश

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    लखनऊ के काकोरी में बदमाशों ने एक किसान के घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर मारपीट भी की। बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर डकैती की। इसके साथ ही गांव के अन्य घरों और एक मंदिर में भी चोरी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गश्त के दौरान सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    पुलिसकर्मी बनकर किसान के घर कूदे बदमाशों ने की डकैती, दो मकान और मंदिर में चोरी

    जागरण टीम, लखनऊ। काकोरी के सकरा गांव में मंगलवार रात बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। देर रात डकैत किसान के घर में दीवार कूदकर पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर असलहे के बल पर लूटपाट की जबकि दो अन्य घर और एक मंदिर में चोरी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध करने पर किसान के बेटे से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन कर पीड़ितों की शिकायत पर चोरी के चार मुकदमे दर्ज किए हैं। टीम गठित कर बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस ने पड़ोस के गांव से गश्त में सात बदमाशों को पकड़ा है।

    सकरा गांव निवासी किसान केशन गौतम के घर में लूट के इरादे से लगभग सात बदमाश मंगलवार देर रात दीवार फांद कर घुस गए। आरोप है कि एक बदमाश बरामदे में चारपाई पर सो रहे केशन गौतम के ऊपर बैठ गया और फिर खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए सीने पर असलहा लगाकर उनसे चुप रहने को कहा।

    बदमाशों ने धमकी दी कि शांत रहो वरना जान से मार देंगे फिर पास में सो रही पत्नी राधा को भी चुप करा दिया। आहट सुनकर बेटा सूरज और दूसरे कमरे में सो रही बेटी सरिता व बेटा शिवनंदन उठ गए तो बदमाश उनसे मारपीट करने लगे।

    एक अन्य कमरे में बेटा दीपक सो रहा था बदमाशों ने वह कमरा बाहर से बंद कर दिया। इस बीच सूरज किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर भागा और मदद के लिए शोर मचाया। शोरगुल सुनकर बदमाश केशन के घर से दो मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

    मारपीट की घटना में सूरज के सिर में चोट आई है। इसी रात बदमाशों ने गांव के मंदिर से दान पात्र से चोरी कर ली। कुछ ही दूर वाकीम के घर से मोबाइल, तीन हजार रुपये और एटीएम कार्ड चोरी कर ले गए।

    गांव के ही पप्पू के घर से उनकी पत्नी का मोबाइल भी चोरी हुआ है। इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि केशन, नीरज बाबा, वाकिम और पप्पू की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पुलिस पर 45 मिनट देर से पहुंचने के आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना 112 पर दी गई। करीब 45 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। ऐसे में बदमाश मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

    गश्त के दौरान सात बदमश पकड़े: सकरा गांव में हुई घटना के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने आसपास के इलाके में गश्त शुरू की थी। इसके बाद पड़ोस के कठिंगरा गांव से बैटरी रिक्शा से जा रहे सात बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।