Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जी बेचने वाले की बेटी की ऊंची उड़ान, जूनियर महिला हाकी वर्ल्ड कप में खेलेंगी यूपी की मुमताज

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 09:06 AM (IST)

    मुमताज खान का चयन जूनियर महिला हाकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हो गया है। वह एक से 12 अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाले प्रतियोगिता में भारतीय टीम में जगह बनाने वाली उत्‍तर प्रदेश की एकमात्र खिलाड़ी हैं। मुमताज के पिता सब्‍जी का ठेला लगाते हैं।

    Hero Image
    मुमताज खान का चयन जूनियर महिला हाकी वर्ल्ड कप में किया गया।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। राजधानी की बेटी और हाकी खिलाड़ी मुमताज खान का चयन जूनियर महिला हाकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में कर लिया गया है। एक से 12 अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाली मुमताज उत्‍तर प्रदेश की एकमात्र खिलाड़ी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सीखी थी हाकी : लखनऊ कैंट में रहने वाली मुमताज के पिता हफीज खान सब्जी का ठेला लगाते हैं। इसके बाद भी उन्होंने बिटिया के सपनों के आगे संसाधनों को आड़े नहीं आने दिया। मुमताज ने हाकी के गुर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हाकी कोच नीलम सिद्दीकी से सीखे थे। उन्होंने जूनियर नेशनल हाकी टूर्नामेंट में फारवर्ड के रूप में दमदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते साल 2016 में उनका चयन जूनियर इंडिया कैंप में हुआ था। वहीं से उनके करियर को नई ऊंचाइयां मिली।

    अंडर-18 एशिया कप से करियर की हुई थी शुरूआत : इसके बाद मुमताज ने अंडर-18 एशिया कप से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। जहां भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता था। इसके बाद अंडर-18 यूथ ओलिंपिक में भारतीय जूनियर महिला हाकी टीम ने रजत पदक जीता था, जहां मुमताज का प्रदर्शन शानदार रहा था। इसके बाद से वह जूनियर हाकी टीम की स्थापित सदस्य बन गई। 

    40 के करीब मैच खेले : मुमताज ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में तकरीबन 40 के करीब मैच खेले हैं। ऐसे में जूनियर हाकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की पदक जीतने की संभावनाओं में मुमताज पर खासा दारोमदार होगा। हालांकि मुमताज का सपना भारतीय सीनियर टीम का प्रतिनिधत्व करना है और वो ओलिंपिक में देश के लिए पदक जीतना चाहती हैं।