युवाओं के लिए रोजगार मेला 15 को, जानिए कैसे करें आवेदन Lucknow News
लखनऊ के मोहनलालगंज विकास खंड में लगेगा रोजगार मेले का आयोजन। आठ कंपनियां करेंगी प्रतिभाग।

लखनऊ, जेएनएन। यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से वृहद रोजगार मेला 15 जनवरी को मोहनलालगंज विकास खंड कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा। आठ कंपनियों की ओर से आयोजित मेले में 18 से 35 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं।
सहायक निदेशक सेवायोजन सुधा पांडेय ने बताया कि 35 वर्ष तक के हाईस्कूल से स्नातक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार विभाग के वेबपोर्टल (सेवायोजन.यूपी.एनआइसी.इन) पर पंजीयन के साथ आवेदन कर सकते हैं। आठ हजार से लेकर 13 हजार प्रतिमाह वेतन पर नौकरी दी जाएगी। 600 रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती की जाएगी। सुबह 10 बजे से मेला शुरू हो जाएगा। ऐसे बेरोजगार जिनका पंजीयन सेवायोजन कार्यालय में नहीं है वे भी मेले में शामिल हो सकते हैं। वहीं पर पंजीयन कराने की भी व्यवस्था होगी। बेरोजगार युवा अपने मूल दस्तावेजों और फोटो के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं।
लिंक होंगे सभी कार्यालय
राजधानी समेत प्रदेश के 92 कार्यालयों को लिंक करने की कवायद अंतिम चरण में पहुंच गई है। इससे न केवल बेरोजगारों को नौकरी के अधिक अवसर मिलेंगे बल्कि कंपनियों को भी युवाओं के चयन में आसानी होगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) का गठन किया गया है। इसके गठन के पीछे मंशा यह है कि अधिक से अधिक कंपनियों को एक साथ जोड़ा जाए और देश के किसी भी कोने में रहने वाले बेरोजगारों को रोजगार की जानकारी हो सके। राजधानी के लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय को जोडऩे की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। एनसीएस से जुडऩे से प्रदेश में पंजीकृत 45 लाख से अधिक बेरोजगारों को न केवल एक साथ नौकरी के अवसर मिलेंगे, बल्कि सेवायोजन के वेबपोर्टल पर पंजीकृत संस्थाएं योग्य बेरोजगारों से सीधे संपर्क कर उनका साक्षात्कार लेकर नौकरी दे सकेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।