Jnanpith Award 2024 : मशहूर गीतकार गुलजार और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को मिलेगा सम्मान- हो गई घोषणा
वहीं गुजार का नाम उर्दू की दुनिया में बड़े अदब से लिया जाता है। गुलजार के लिखे गीत आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। इसके साथ ही उनकी दो लाइनों की उर्दू शायरी भी आज के दौर के नौजवान काफी पसंद करते हैं। बता दें कि इससे पहले गुलजार को साल 2002 में उर्दू के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चुका है।

लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। Jnanpith Award 2024 : ज्ञानपीठ चयन समिति ने 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा कर दी। इस बार यह पुरस्कार मशहूर गीतकार गुलजार और प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को दिए जाने की घोषणा की है। इन दोनों हस्तियों को इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
कौन हैं जगद्गुरु रामभद्राचार्य?
बता दें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य यूपी के चित्रकूट में रहने वाले एक प्रख्यात विद्वान, रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और हिन्दू धर्मगुरु हैं। बता दें कि वे चित्रकूट में स्थित संत तुलसीदास के नाम पर स्थापित तुलसी पीठ नामक धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही वे वे चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के संस्थापक और आजीवन कुलाधिपति हैं।
उर्दू दुनिया के बड़े कवि हैं गुलजार
वहीं गुजार का नाम उर्दू की दुनिया में बड़े अदब से लिया जाता है। गुलजार के लिखे गीत आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। इसके साथ ही उनकी दो लाइनों की उर्दू शायरी भी आज के दौर के नौजवान काफी पसंद करते हैं। बता दें कि इससे पहले गुलजार को साल 2002 में उर्दू के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।