ब्यूरो: पश्चिमी यूपी में एक अक्टूबर से होगी धान खरीद, 69 रुपये बढ़ा समर्थन मूल्य
- सामान्य धान का

ब्यूरो: पश्चिमी यूपी में एक अक्टूबर से होगी धान खरीद, 69 रुपये बढ़ा समर्थन मूल्य
- सामान्य धान का एमएसपी 2,369 और ग्रेड ‘ए’ धान का 2389 रुपये प्रति क्विंटल
- पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक नवंबर से शुरू होगा धान खरीद का सिलसिला
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में सरकार ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 69 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। इस बार किसानों को सामान्य धान के लिए 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की खरीद एक नवंबर से 28 फरवरी तक होगी।
एक अक्टूबर से शुरू होने वाली खरीद में पश्चिम उप्र के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़ व झांसी मंडल और लखनऊ मंडल के हरदोई, लखीमपुर खीरी व सीतापुर जिले शामिल होंगे। जबकि एक नवंबर से होनी वाली खरीद में पूर्वी उप्र के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर व प्रयागराज मंडल शामिल रहेंगे। खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार धान की खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी। शनिवार तक 10 हजार किसानों ने धान विक्रय के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कर लिया है। किसान विभागीय वेबसाइट fcs.up.gov.in या यूपी किसान मित्र मोबाइल एप पर पर पंजीकरण करा सकते हैं। किसी भी सहायता या जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 18001800150 नंबर पर भी काल कर सकते हैं या संबंधित जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी व ब्लाक के विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं।
विभाग के मुताबिक धान की बिक्री के लिए ओटीपी आधारित सिंगल पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। किसान मोबाइल फोन पर एसएमएस से मिले ओटीपी को भरकर पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं किसानों को भुगतान सीधे आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा। बिचौलियों को रोकने व पारदर्शिता बरतते हुए क्रय केंद्रों पर धान की खरीद ई-पाप (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से पहले की भांति किसानों के बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिये ही होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।