Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEECUP 2025 काउंसिलिंग का दूसरा चरण: 50,614 छात्रों को मिली सीट, जानें आगे की प्रक्रिया

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 06:51 PM (IST)

    लखनऊ संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने जेईईसीयूपी 2025 पॉलिटेक्निक प्रवेश काउंसलिंग के दूसरे चरण का परिणाम जारी कर दिया है। 113951 अभ्यर्थियों में से 50614 को सीट आवंटित हुई है। परिषद ने 16 जुलाई तक शुल्क जमा करने और दस्तावेज़ सत्यापन करने का निर्देश दिया है। राज्य के 151 संस्थानों को सहायता केंद्र बनाया गया है। काउंसलिंग की जानकारी jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।

    Hero Image
    पालिटेक्निक प्रवेश के लिए दूसरे चरण का आवंटन जारी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने जेईईसीयूपी 2025 पालिटेक्निक प्रवेश काउंसिलिंग के दूसरे चरण का आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। परिषद के अनुसार इस चरण में कुल 1,13,951 अभ्यर्थियों ने संस्थान और पाठ्यक्रम के लिए विकल्प चुना था, जिनमें से 50,614 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषद ने आवंटन प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों से 16 जुलाई तक सीट स्वीकार करते हुए शुल्क जमा करने और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित 151 राजकीय और अनुदानित पालिटेक्निक संस्थानों को सहायता केंद्र बनाया गया है।

    अभ्यर्थी किसी भी निकटतम सहायता केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। काउंसिलिंग से जुड़ी सभी जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट (jeecup.admissions.nic.in) पर उपलब्ध है।