JEE MAINS Exam 2020: जेईई मेन्स की तैयारी पूरी, आठ केंद्रों पर होगी परीक्षा; लखनऊ से पांच हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश में एक से 6 सितंबर तक चलेगी जेईई मेन की परीक्षा राजधानी में परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी।
लखनऊ, जेएनएन। देशभर के आईआईटी, ट्रिपल आईटी समेत प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन आज है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा में राजधानी में करीब पांच हज़ार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी। परीक्षा के लिए राजधानी में आयन जोन बिजनौर रोड ओमेक्स सिटी, अाजाद टेक्निकल कैम्पस, अाजाद पुरम बांग्ला बाजार निकट सीआरपीएफ कैंप बिजनौर, आयन डिजिटल जोन तिवारीपुर निकट सीएसआइआर सीडीआरआई जानकीपुरम एक्सटेंशन समेत कुल चार केंद्र बनाए गए हैं।
पहले दिन बीआर्क की परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में होनी है। जेईई पहली से 6 सितंबर तक आयोजित होगी।
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी जानकारी
1- प्रवेश पत्र के अलावा मूल पहचान पत्र ( पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/12वीं का एडमिट कार्ड/पासपोर्ट/फोटोयुक्त आधार कार्ड या ई आधार कार्ड/राशन कार्ड ) , बॉल प्वॉइंट पेन, अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक फोटो, अपना हैंड सैनिटाइजर (50 एमएल), पानी की बोतल परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते हैं। परीक्षार्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि प्रवेश पत्र के साथ साथ एनटीए (NTA) की वेबसाइट से डाउनलोड की हुई ए4 साइज पेपर पर अंडरटेकिंग (सेल्फ डिक्लेयरेशन) भी लानी होगी। इसमें हर अभ्यर्थी को इस बात का सेल्फ डिक्लरेशन देना होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आये हैं।
2- परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान शारीरिक दूरी जरूरी है। इससे परीक्षा केंद्र के बाहर होने वाली भीड़ भाड़ से बचा जा सकेगा। परीक्षा केंद्र के बाहर और केंद्र में प्रवेश करते समय सभी छह फीट की दूरी बनाई रखनी है।
3- एक जगह पर भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए लैब नंबर परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर नहीं लगाए जाएंगे।
4- हर परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले अपने हाथ सैनिटाइज करने होंगे।
5- परीक्षार्थी निर्देशों के मुताबिक प्रवेश पत्र को भर लें।
6- परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों को नया 3 प्ले मास्क दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को घर से पहने हुए मास्क की बजाय उसे ही पहनना होगा।
7- एंट्री प्वॉइंट पर प्रवेश पत्र में भरी हुई अंडरटेकिंग और थर्मो गन से बॉडी टेम्परेचर चेक होगा। सेंटर स्टाफ प्रवेश पत्र का बार कोड स्कैन करके आपको लैब के बारे में बताएगा।
8- हर शिफ्ट से पहले सीट व उसके आसपास का पूरा एरिया सैनिटाइज होगा। मॉनीटर, कीबोर्ड, माउस, वेबकैम, डेस्क और चेयर सभी को सैनिटाइज किया जाएगा। दरवाजों के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट बटन को भी सैनिटाइज किया गया है।
9- गाइडलाइंस के मुताबिक दो सीटों के बीच गैप रहेगा।
10- छात्रों व स्टाफ के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर (एंट्री प्वॉइंट) व अंदर कई जगहों पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी।
11- प्रवेश पत्र के बार कोड को स्कैन करने के लिए एंट्री प्वॉइंट पर बारकोड रीडर होंगे। इस जगह पर उम्मीदवार को लैब नंबर बताया जाएगा।
12- परीक्षा शुरू होने से पहले ही हर सीट पर रफ कार्य के लिए 5 A4 साइज रफ शीट रखी मिलेगी। रफ शीट इनविजिलेटर द्वारा रखी जाएंगी जिसने ग्लोव्स पहने होंगे। जरूरत पड़ने पर और रफ शीट मुहैया करा दी जाएंगी।
13- परीक्षार्थियों को एक पासपोर्ट साइज फोटो अटेंडेंस शीट पर चिपकानी होगी।
14- परीक्षा खत्म होने से पहले किसी को भी कक्ष छोड़ने की इजाजत नहीं होगी।
15- जिस परीक्षार्थियों का बॉडी टेम्परेचर 99.4 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा होगा, उन्हें आइसोलेशन रूम में ले जाया जाएगा। वह वहीं बैठकर परीक्षा दे सकेगा।
16- परीक्षा देते समय परीक्षार्थी के लिए मास्क लगाना और ग्लोव्स पहनना अनिवार्य नहीं होगा।
17- फ्रिस्किंग, डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन का काम रजिस्ट्रेशन रूम के अंदर किया जाएगा।
18- थंब इम्प्रेशन के जरिए उपस्थिति नहीं ली जाएगी।
19- एनटीए ने तमाम राज्यों सरकारों से कहा है कि वह परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद करे।
20- परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना कर रहे दूर दराज के जरूरतमंद परीक्षार्थी आईआईटी के पूर्व छात्रों द्वारा बनाए गए पोर्टल www.eduride.in पर अपने को रजिस्टर्ड कर सकते हैं। वह मोबाइल नंबर 93113 23756 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।