Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: जालौन ने फिर मारी बाजी! लगातार छठे महीने CM डैशबोर्ड में टॉप रैंक

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:48 PM (IST)

    लखनऊ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जून महीने की रैंकिंग में जालौन जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाया है। शाहजहांपुर अंबेडकरनगर महाराजगंज और श्रावस्ती टॉप पांच में शामिल हैं। जालौन लगातार छह महीने से पहले स्थान पर बना हुआ है। सीएम डैशबोर्ड से जनसुनवाई कानून व्यवस्था और जनकल्याणकारी योजनाओं की निगरानी की जा रही है जिससे जिलों में बेहतर काम हो रहा है।

    Hero Image
    सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में लगातार छठवीं बार जालौन शीर्ष पर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की जून माह की रैंकिंग में जालौन जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

    शीर्ष पांच जिलों में शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, महाराजगंज और श्रावस्ती जगह बनाने में सफल रहे हैं। गौरतलब है कि जालौन लगातार छह महीने से डैशबोर्ड पर पहले स्थान पर बना हुआ है।

    सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिलोंं की जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, जन कल्याणकारी योजनाओं और राजस्व से संबंधित कार्यों की निगरानी की जा रही है। जिसकी वजह से जिले बेहतर प्रशासनिक मानक स्थापित कर रहे हैं।

    सीएम डैशबोर्ड द्वारा हर महीने जिलों के राजस्व कार्यों, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था के आधार पर रिपोर्ट जारी की जाती है। डैशबोर्ड द्वारा सभी जिलों में 49 विभागों के 109 कार्यक्रमों की विभिन्न मानकों के आधार पर समीक्षा किए जाने की व्यवस्था है। जिसके आधार पर जिलों की रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner