Jalaluddin alias Changur : जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और नसरीन उर्फ नीतू की रिमांड अवधि पूरी, दोनों को फिर भेजा गया जेल
Organised Gang Of Religion Conversion छांगुर और नीतू को एटीएस ने एनआईए की अदालत से एक सप्ताह की रिमांड पर लिया था। एटीएस इस दौरान मतांतरण के संगठित गिरोह से सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर बलरामपुर गई और उसके कई ठिकानों की पड़ताल करने के साथ उसके अवैध कारोबार का ब्यौरा भी एकत्र किया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : हिंदू युवतियों को प्रेम के जाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले बलरामपुर के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी खास सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की एटीएस की रिमांड अवधि बुधवार शाम को पूरी हो गई। छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को एटीएस ने एनआईए की अदालत में एक सप्ताह की डिमांड अवधि पूरी होने के बाद पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।
एटीएस को अभी तक पूछताछ में 106 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग सहित 70 से ज्यादा बैंक खातों की जानकारी मिली है। इन बैंक खातों की पड़ताल की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में छांगुर से कई अहम जानकारियां एटीएस को मिली हैं।
छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को एटीएस ने एनआईए की अदालत से एक सप्ताह की रिमांड पर लिया था। एटीएस इस दौरान मतांतरण के संगठित गिरोह से सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर बलरामपुर गई और उसके कई ठिकानों की पड़ताल करने के साथ उसके अवैध कारोबार का ब्यौरा भी एकत्र किया। बुधवार को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद एटीएस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया।
अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है। जिला कारागार लखनऊ के वरिष्ठ अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि एटीएस ने छांगुर और नसरीन को दाखिल किया है। तलाशी एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दोनों को अलग-अलग बैरक में बंद किया गया है। इसी जेल का एक बैरक में नीतू उर्फ नसरीन का पति नवीन उर्फ जमालुद्दीन भी बंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।