Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के निर्माण में इंजीनियरों ने दिया अभूतपूर्व योगदान: जलशक्ति मंत्री, विश्वश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:58 AM (IST)

    लखनऊ में इंजीनियरों ने धूमधाम से मोक्षगुण्ड्म विश्वेश्वरैया का 165वां जन्मदिवस मनाया। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उनकी फाइबर ग्लास प्रतिमा का अनावरण किया और इंजीनियरों के योगदान को सराहा। विद्युत अभियंता संघ ने बिजली निगमों के निजीकरण का विरोध किया जबकि डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 300 यूनिट रक्त दान किया गया।

    Hero Image
    देश के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया इंजीनियरों ने: स्वतंत्र देव

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सोमवार को इंजीनियरों ने भारतरत्न इं. मोक्षगुण्ड्म विश्वेश्वरैया का 165वां जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भारत रत्न विश्वेश्वरैया की थ्रीडी प्रिंटेड तकनीक से बनाई गई फाइबर ग्लास प्रतिमा का अनावरण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इंजीनियरों ने देश के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया है। मंत्री ने कहा कि आज जो बदलता भारत हम देख रहे हैं इसकी नींव विश्वेश्वरैया ने ही रखी थी। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने की।

    राज्य विद्युत अभियंता संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिजली अभियंताओं ने भी विश्वेश्वरैया को याद किया। राज्य की बिजली व्यवस्था में लगातार हुए सुधार को देखते हुए पूर्वांचल और दक्षिणांचल वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग सरकार से की गई। मांग की गई कि ऊर्जा निगमों में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकों के पद पर विशेषज्ञ अभियंताओं को तैनात किया जाए।

    पावर आफिसर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में विश्वेश्वरैया को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेश के 42 जिलों की बिजली के निजीकरण के निर्णय को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी केन तथा कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली निगमों में सबसे ज्यादा दलित अभियंताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।

    तीन सौ यूनिट रक्त दान किया

    उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने अभियंता दिवस तथा संघ के संस्थापक सदस्य स्व, आरके दत्ता की 37वीं पुण्यतिथि पर डा. राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन आडिटोरियम में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 300 यूनिट रक्तदान किया गया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने कहा कि रक्तदान वास्तव में जीवनदान है। कार्यक्रम को अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनडी द्विवेदी तथा उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एचएन मिश्रा ने संबोधित किया।