ITI Practical Exam 2025: आइटीआइ में प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू, पांच लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
लखनऊ में राज्य के सभी सरकारी और निजी आईटीआई संस्थानों में 2025 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। 17 से 22 जुलाई तक होने वाली इन परीक्षाओं में 503155 प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे हैं। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की निगरानी में 3157 संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के सभी राजकीय व निजी आइटीआइ संस्थानों में वर्ष 2025 की प्रयोगात्मक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गईं। यह परीक्षा 17 से 22 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की निगरानी में पूरे प्रदेश में 3157 राजकीय और निजी आइटीआइ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
कुल 503155 प्रशिक्षार्थी 83 ट्रेडों की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। इनमें एक वर्षीय अवधि के 52 ट्रेडों के 296446 प्रशिक्षार्थी 17 से 19 जुलाई तक, जबकि दो वर्षीय अवधि के 31 ट्रेडों के 206709 प्रशिक्षार्थी 21 से 22 जुलाई तक परीक्षा देंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या करीब 50 हजार अधिक है।
प्रमुख सचिव डा. हरिओम ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी जिलाधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट और प्रेक्षक तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि उड़न दस्तों का गठन किया गया है और परीक्षकों की नियुक्ति जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति से की गई है।
हर परीक्षक को अधिकतम 160 प्रशिक्षार्थियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए परिषद कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो सुबह सात बजे से सक्रिय है। सभी परीक्षा केंद्रों को सुबह नौ बजे पासवर्ड सहित प्रश्नपत्र डिजिटल माध्यम से भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।