Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP ITI Admission: राजकीय आईटीआई में 25 और निजी संस्थानों में 30 अगस्त तक होंगे प्रवेश, ऐसे करें आवेदन

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:31 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकारी आईटीआई में 25 अगस्त और निजी आईटीआई में 30 अगस्त तक प्रवेश लिए जाएंगे। तीसरे चरण के बाद बची सीटों के लिए 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। छात्र अपनी रैंक देखकर 19 से 24 अगस्त तक नोडल प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं। दस्तावेजों की जांच अनिवार्य है।

    Hero Image
    राजकीय आइटीआइ में 25 और निजी संस्थानों में 30 अगस्त तक होंगे प्रवेश

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजकीय आईटीआई में 25 अगस्त और निजी आईटीआई में 30 अगस्त तक प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

    तीसरे चरण के बाद बची हुई रिक्त सीटों को भरने के लिए 15 अगस्त तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन आवेदनों के साथ पहले से पंजीकृत अभ्यर्थियों की ग्रुपवार मेरिट सूची तैयार कर संबंधित राजकीय आईटीआई को भेज दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सभी गैर-चयनित और नए आवेदकों की सूची भी उनके लाग इन पर उपलब्ध करा दी गई है, जिसके आधार पर वे प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

    राजकीय संस्थानों में अभ्यर्थियों को अपने गृह जनपद या अस्थायी पते से संबंधित जनपद में उपलब्ध सीटों पर प्रवेश का अवसर मिलेगा। इसके लिए अभ्यर्थी www.scvtup.in पर जाकर चौथे चरण के लिए रैंक विकल्प पर अपनी रैंक देख सकते हैं।

    पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करने पर रैंक प्रदर्शित होगी। अभ्यर्थी इसका प्रिंट लेकर 19 से 24 अगस्त तक संबंधित जिले के नोडल प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं। पहले पूर्व-पंजीकृत अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएंगी।

    इसके बाद रिक्त सीटों पर नए आवेदकों को मेरिट के आधार पर व्यवसाय आवंटित किया जाएगा। शासनादेश के मुताबिक, राजकीय संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 25 अगस्त तक जिला स्तरीय समिति की देखरेख में पूरी होगी। आवंटित सूची संस्थानों के सूचना पट पर लगाई जाएगी।

    साथ ही इसकी सूचना स्थानीय समाचार पत्रों में भी प्रकाशित होगी। विभाग के निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि निजी आईटीआई के लिए पंजीकरण, आवेदन अपलोड और सत्यापन की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक तय की गई है।

    वहीं, राजकीय संस्थानों में प्रवेशित छात्रों का डेटा 26 अगस्त तक एससीवीटी पोर्टल पर अपलोड और सत्यापित करना अनिवार्य होगा। सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाणपत्र और अन्य विवरण की पूरी तरह से जांच कर लें।