Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी और बरेली में बनेगा आईटी पार्क, मिलेगी 2500 युवाओं को नौकरी

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jul 2017 08:39 AM (IST)

    मुख्य सचिव ने कहा कि वाराणसी और बरेली में आईटी पार्क की स्थापना हो जाने से दोनों जनपदों के लगभग 2,500 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

    वाराणसी और बरेली में बनेगा आईटी पार्क, मिलेगी 2500 युवाओं को नौकरी

    लखनऊ (जेएनएन)। वाराणसी और बरेली में योगी सरकार जल्द ही आईटी पार्क की स्थापना करेगी। वाराणसी में आईटी पार्क बनाने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक भूमि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बरेली में आईटी पार्क के लिए जिला कारागार को स्थानांतरित किया जाएगा, जिसके लिए बुधवार को सूबे के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव ने कहा कि वाराणसी और बरेली में आईटी पार्क की स्थापना हो जाने से दोनों जनपदों के लगभग 2,500 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने वाराणसी में आईटी पार्क की स्थापना को जल्द से जल्द आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रमुख स्थल का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

    मुख्य सचिव बुधवार को संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे। उन्होंने बरेली में कारागार अन्यत्र स्थानांतरित हो जाने की स्थिति में जिला कारागार की रिक्त हुई लगभग 84 एकड़ भूमि की उपयोगिता के संबंध में एक समग्र प्रस्ताव आगामी 17 जुलाई तक संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें: विधानसभा में गूंजा आजमगढ़ जहरीली शराब कांड, दो-दो लाख रुपया मुआवजा

    उन्होंने कहा कि इस भूमि में से अधिकतम पांच एकड़ भूमि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना हेतु आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, उप्र शासन को आवंटित किए जाने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री की चाबुक वाली बेटी पकड़ से दूर, गुंडा एक्ट लगेगा

    comedy show banner
    comedy show banner