Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘शादी व पूजा पाठ कराना ब्राह्मणों का काम…’, इटावा में कथावाचक की पिटाई और सिर मुंडवाने पर बोले मंत्री राजभर

    मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इटावा में एक कथावाचक के साथ हुई घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शादी और पूजा-पाठ ब्राह्मणों का काम है, और यदि यादव समाज का कोई व्यक्ति इसे छीनेगा तो दिक्कत होगी। उन्होंने फर्जी आधार कार्ड से दूसरों का हक छीनने का आरोप भी लगाया। इटावा में यादव कथावाचक का सिर मुंडवाकर पिटाई की गई थी, जिसके पास दो आधार कार्ड मिले थे। 

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:53 AM (IST)
    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि शादी व पूजा पाठ कराने का काम ब्राह्मणों का है, इसे कोई यादव समाज का व्यक्ति छीनेगा तो दिक्कत तो होगी ही। उन्होंने आरोप लगाया कि गलत आधार कार्ड बनवाकर दूसरों का हक छीना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा में कथावाचक का सिर मुंडवाने और पिटाई किए जाने के मुद्दे पर गुरुवार को मंत्री राजभर ने कहा कि शादी व पूजा पाठ कराने का काम ब्राह्मणों का है। यादव बिरादरी का कोई व्यक्ति इसे छीनेगा तो दिक्कत होगी। समाज में हर वर्ग का एक काम तय है, उसी के अनुसार सबको चलना चाहिए। उन्होंने इस घटना की निंदा भी की और कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

    गौरतलब है कि 22 जून को इटावा के दादरपुर गांव में एक कथावाचक से जाति पूछी गई, यादव सुनकर लोगों ने उनकी पिटाई कर दी थी। कथावाचक का सिर मुंडवाकर गांव से भगा दिया गया था। 

    कथावाचक के पास दो आधार कार्ड मिले थे एक पर मुकुट मणि अग्निहोत्री जिला औरैया का पता था तो दूसरे पर मुकुट सिंह जिला इटावा का पता लिखा था। बता दें कि बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस कथावाचक का सम्मान किया था।