ISC Board Exam Tips: विज्ञान व कॉमर्स दोनों के लिए जरूरी है गणित, ठीक से करें अभ्यास
आईसीएसई 10वीं के गणित के पेपर की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दी गई हैं। परीक्षार्थियों को अपने स्टडी प्लान के अनुरूप तैयारी करने की सलाह दी गई है जिसमें सभी विषयों को पर्याप्त समय देना और कमजोर विषयों पर अधिक समय देना शामिल है। इसके अलावा पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों और मॉडल पेपर को हल करने का अभ्यास करने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारी के लिए विषय विशेषज्ञों, पिछले वर्ष के टॉपर्स, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के लेख निरंतर प्रकाशित किए जा रहे हैं। कक्षा 12वीं के मॉडल पेपर दैनिक जागरण अखबार में प्रकाशित किए जाने के साथ ही मॉडल पेपर और उनके उत्तर वेबसाइट पर भी अपलोड किए गए।
अब कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए पेपर टिप्स सहित अन्य सामग्री प्रकाशित की जाएगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विषय शिक्षकों के टिप्स अखबार में प्रकाशित होंगे।
अखबार में पेपर टिप्स के साथ ही प्रकाशित क्यूआर कोड को स्कैन कर परीक्षार्थी मॉडल पेपर वेबसाइट पर देख कर उसे हल करने का अभ्यास कर सकते हैं। साथ ही उत्तर देखकर अपने उत्तर से मिलान भी कर सकेंगे।
माॅडल पेपर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की आईसीएसई यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी को शुरू हो रही है। 10वीं की परीक्षाएं सुबह की ही पाली में 11 बजे से होंगी।
माडल पेपर का हल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
परीक्षार्थियों के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें दूसरे किसी स्कूल में परीक्षा देने जाने की बजाय अपने ही स्कूल में परीक्षा देने जाना हैं जहां वह पूरे साल पढ़ते और परीक्षा देते आ रहे हैं। इसमें आईसीएसई-10वीं गणित की परीक्षा चार मार्च को है। इस पेपर की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों के पास अभी एक महीने से अधिक समय शेष है।
परीक्षार्थियों के अभ्यास के लिए गणित का मॉडल पेपर और उसके उत्तर ऑनलाइन प्रकाशित हैं। परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सेंट मेरीज एकेडमी की पीजीटी गणित की शिक्षिका पूजा अग्रवाल परीक्षार्थियों को टिप्स दे रही हैं।
आईसीएसई 10वीं का गणित विषय विज्ञान और कॉमर्स दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण हैं। इसमें परीक्षार्थियों के सामान्य गणितीय ज्ञान और प्राब्लम साल्विंग स्किल को परखा जाता है।
स्टडी प्लान के अनुरूप करें तैयारी
कक्षा 10वीं के लिए परीक्षार्थियों के लिए यह पहली बोर्ड परीक्षा जरूर है, लेकिन पिछले नौ वर्षों की परीक्षाओं की ही तरह इसे देखें। इसलिए अब तक जो स्टडी प्लान आपने बनाया है और उसके अनुरूप तैयारी कर रहे हैं, उसमें शेष दिनों में रिवीजन को अधिक महत्व दें। स्टडी प्लान में सभी विषयों को पर्याप्त समय दें।
कमजोर विषयों को कुछ और दिन तक अधिक समय दे सकते हैं। गणित का पेपर महत्वपूर्ण होता है जिसमें परीक्षार्थी पूरे सौ अंक अर्जित करने की कोशिश करते हैं। इसलिए गणित के पेपर का निरंतर अभ्यास बहुत जरूरी है।
पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों के साथ ही काउंसिल की ओर से जारी आईसीएसई कक्षा 10वीं गणित के सैंपल पेपर या मॉडल पेपर को हल करने का अभ्यास करें।
इन्हें पेपर के लिए निर्धारित समय में ही हल करें जिससे निर्धारित समय के भीतर पेपर को हल करने का अभ्यास हो सके और इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। कम से कम पांच या उससे अधिक ऐसे पेपर समय के अनुरूप जरूर हल करें।
फार्मूलों की विस्तृत समझ है जरूरी
गणित विषय में फार्मूलों को केवल याद रखना जरूरी नहीं है। विभिन्न फार्मूलों के एप्लीकेशन यानी उनके सटीक इस्तेमाल का अभ्यास भी जरूरी है। तभी फार्मूलों का विस्तृत व गहन अभ्यास करना जरूरी है। परीक्षा में भी प्रश्नपत्र को हल करते समय टाइम मैनेजमेंट को ध्यान में रखें।
हैंडराइटिंग साफ सुथरी रखें। प्रश्नपत्र को पढ़ने के दौरान ही कठिनाई के स्तर का आकलन कर लें और उसी के अनुरूप प्रश्नों को हल करने का क्रम तय करें। परीक्षा के पहले की तैयारी हो या परीक्षा दे रहे हों, खुद को शांत रखें।
वेटेज के अनुरूप कर सकते हैं तैयारी
गणित के पेपर में कमर्शियल मैथमेटिक्स, अलजेब्रा, ज्योमेट्री, मेंसुरेशन, ट्रिगनामेट्री, स्टेटिस्टिक्स, प्रोबेबिलिटी के प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सभी बिंदुओं तीन से 18 अंक तक के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
दो भागों में विभाजित 80 अंक के प्रश्नपत्र में 40 अंक के प्रश्न शार्ट अंसर वाले व 40 अंक के प्रश्न लांग अंसर वाले होंगे। इस वर्ष काउंसिल ने थ्योरी व अंकीय प्रश्नों को बखूबी समाहित किया है। इसलिए प्रश्नों को हल करने के साथ ही थ्योरी लिखने का अभ्यास भी साथ में करते रहें।
10वीं के यह पेपर होंगे प्रकाशित
आईसीएसई-10वीं के गणित के पेपर के बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलाजी और अंग्रेजी के पेपर प्रकाशित होंगे। वहीं सीबीएसई में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और हिंदी के पेपर प्रकाशित किए जाएंगे। इसी तरह यूपी बोर्ड के प्रमुख पेपर प्रकाशित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।