UP News: टेलीग्राम एप पर छात्र संगठन चलाता था आइएस आतंकी वजीहुद्दीन, रिमांड में अन्य साथियों के बारे में भी उगले राज
एटीएस वजीहुद्दीन के अलावा आतंकी राकिब इमाम अंसारी संभल से पकड़े गए नावेद सिद्दीकी मोहम्मद नोमान व मोहम्मद नाजिम को भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर र ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकी वजीहुद्दीन व उसके चार अन्य साथियों को पुलिस रिमांड पर लेकर नए सिरे से पूछताछ शुरू की है। सूत्रों के अनुसार मास्टर माइंड वजीहुद्दीन ने ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्र संगठन एसएएमयू (स्टूडेंट्स ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) का गठन किया था, जिसकी आड़ में वह टेलीग्राम एप के माध्यम से जिहाद का जहर घोल रहा था। उसने एप के माध्यम से एएमयू के कई वर्तमान व पूर्व छात्रों को जोड़ा था।
वजीहुद्दीन सीरिया में बैठे आइएस हैंडलर के सीधे संपर्क में था और संगठन के सदस्यों से भी उसकी बात कराता था। एटीएस की जांच के दायरे में एएमयू के कई छात्रों की भूमिका भी है। वजीहुद्दीन जिन युवकों को जिहाद के लिए उकसाता था और उन्हें आइएस का साहित्य भी देता था, उन्हें भी चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पुलिस रिमांड पर
एटीएस वजीहुद्दीन के अलावा आतंकी राकिब इमाम अंसारी, संभल से पकड़े गए नावेद सिद्दीकी, मोहम्मद नोमान व मोहम्मद नाजिम को भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सभी से अलग-अलग पूछताछ शुरू की गई है और बयानों का मेल कराया जा रहा है। एनआइए व आइबी की टीमें भी शनिवार को इनसे पूछताछ करेंगी।
अन्य सक्रिय आतंकियों के भी छिपे होने की आशंका
एटीएस आरोपितों को संभल, अलीगढ़, रामपुर व प्रयागराज भी ले जाएगा। इन शहरों में आइएस के अन्य सक्रिय आतंकियों के भी छिपे होने की आशंका है। एटीएस आरोपितों के अन्य साथियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपितों ने अपने कुछ साथियों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं।
यह भी पढ़ें- IS आतंकियों को अलीगढ़-संभल ले जाकर होगी छानबीन, वजीहुद्दीन समेत पांच की दस दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकृत
दस-दस दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकृत की
एटीएस पांच नवंबर को अलीगढ़ से पकड़े गए आइएस आतंकी अब्दुल्ला व माज को भी दोबारा पूछताछ के लिए जल्द कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगा। ताकि उनका भी वजीहुद्दीन व अन्य आरोपितों से सामना कराया जा सके। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपितों ने किसी अन्य देश की यात्रा तो नहीं की है। कोर्ट ने वजीहुद्दीन समेत पांच आरोपितों की दस-दस दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकृत की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।