Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में Income TaX विभाग के मुख्यालय में दो अधिकारियों के बीच घमासान, आईआरएस अफसर पर सीनियर ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:16 PM (IST)

    IRO Officer Attacked in Lucknow अभी तक हमले की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि मामला विभागीय तनाव और आपसी मनमुटाव से जुड़ा हो सकता है। गौरव गर्ग ने असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्र के खिलाफ हजरतगंज पुलिस को तहरीर भी दी है।

    Hero Image
    गौरव गर्ग ने असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्र के खिलाफ हजरतगंज पुलिस को तहरीर भी दी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग के मुख्यालय में गुरुवार शाम स्थिति उस समय काफी असहज हो गई जब दो अधिकारियों के बीच मारपीट होने लगी। डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात गौरव गर्ग शाम को छठें तल पर अपने कक्ष में काम कर रहे थे, इसी दौरान असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्र ने उनके कक्ष में घुसकर उनके साथ मारपीट की। गौरव गर्ग 2016 बैच और योगेंद्र कुमार मिश्र 2014 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर मुख्यालय की छठी मंजिल पर गुरुवार शाम सहायक आयुक्त योगेंद्र कुमार मिश्रा ने उपायुक्त गौरव गर्ग पर कांच के गिलास से हमला कर दिया। गिलास टूटने से कांच का हिस्सा गौरव के कान और सिर में घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उनको श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती कराया है। गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी आइपीएस अधिकारी हैं और लखनऊ एलआइयू में तैनात हैं।

    पुलिस ने बताया कि योगेंद्र कुमार मिश्रा 2014 बैच और गौरव गर्ग 2016 बैच के आइआरएस अधिकारी हैं। योगेंद्र के खिलाफ पहले कई शिकायतें हुई थीं, जिसके बाद उनका स्थानातंरण काशीपुर कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को काशीपुर शहर छोड़ने की अनुमति लिए बिना योगेंद्र आयकर मुख्यालय आए थे। शाम सवा चार बजे छठी मंजिल पर योगेंद्र और गौरव आयकर विभाग के एक उच्चाधिकारी के कमरे में बैठे थे।

    उसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस होने लगी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच टेबल पर रखा पानी से भरा कांच का गिलास योगेंद्र ने उठाया और गौरव के बाएं तरफ कनपटी पर मार दिया। गिलास टूट गया और उसका कांच उनके कान व आसपास के हिस्से में धंस गया, जिससे वह गिर गए। लड़ाई की आवाज सुनकर वहां मौजूद कर्मचारी अंदर पहुंचे। कार्यालय पहुंची पुलिस ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया।

    डीसीपी मध्य आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव की हालत खतरे से बाहर है। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। तहरीर दी जा रही है, मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमें सूचना प्राप्त हुई है कि उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया है, वह अभी सुरक्षित हैं और चिकित्सीय परीक्षण हो रहा है। डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि जो तहरीर मिलेगी उसी हिसाब से कार्रवाई होगी, किस बारे में विवाद हुआ उसकी जानकारी नहीं है।

    पहले भी कर चुके हैं विवाद

    योगेंद्र कुमार मिश्रा ने पहली बार इस तरह की घटना नहीं की है। इससे पहले आइआरएस अधिकारियों की क्रिकेट टीम में शामिल न किए जाने को लेकर वह पिच पर बैठकर हंगामा कर चुके हैं। इसी तरह खबर चलाने पर एक युवक को ब्लैकमेल किया था।

    इसी की शिकायत होने पर उनका स्थानांतरण किया गया था। इस घटना के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला विभाग से जुड़ा होने के कारण पुलिस अभी आधिकारिक बयान नहीं दे रही है। आयकर विभाग की तरफ से भी घटना को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं। गौरव गर्ग ने असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ हजरतगंज पुलिस को तहरीर दी है।