Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: IRCTC कराएगा मैसूर से कोयंबटूर तक मनोरम यात्रा, 21 से 28 जून तक का टूर, चेक करें पैकेज प्राइस

    Updated: Thu, 22 May 2025 02:55 PM (IST)

    आईआरसीटीसी अगले महीने मैसूर से कोयंबटूर तक का सात रात और आठ दिन का हवाई यात्रा पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में मैसूर कूर्ग ऊटी और कोयंबटूर का भ्रमण कराया जाएगा। लखनऊ से बेंगलुरु जाने और कोयंबटूर से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट से है। खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में होगी। पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन कराई जा सकती है।

    Hero Image
    आईआरसीटीसी कराएगा मैसूर से कोयंबटूर तक मनोरम यात्रा।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। यदि आप अगले महीने गर्मी की छुट्टियों में कहीं बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी ने अगले महीने मैसूर से कोयंबटूर तक की हवाई यात्रा का पैकेज मैजेस्टिक साउदर्न लांच किया है। यह पैकेज 21 से 28 जून तक सात रात एवं आठ दिन का है, जिसमें  मैसूर, कूर्ग, ऊटी और कोयंबटूर का भ्रमण कराया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से बेंगलुरु जाने एवं कोयंबटूर से लखनऊ आने की व्यवस्था  फ्लाइट से की गई है। साथ ही खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में होगी। 

    यात्रा के दौरान बेंगलुरु से मैसूर जाते समय श्रीरंगापटना मंदिर का दर्शन, मैसूर में मैसूर महल, वृंदावन गार्डन, चामुंडी मंदिर के दर्शन, कुर्ग में स्वर्ण मंदिर, दुबारे हाथी शिविर का भ्रमण, बहगमंडला मंदिर, अब्बे फॉल्स, ओंकारेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन, कुर्ग से ऊटी जाते समय देवदार के पेड़ के जंगल का भ्रमण, ऊटी में बोटैनिकल गार्डन, ऊटी झील, गुलाब उद्यान, चाय संग्रहालय, डोड्डाबेट्टा चोटी, कोयंबटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा का  भ्रमण कराया जाएगा। 

    इतने का होगा पैकेज

    इस यात्रा के लिए एक व्यक्ति की बुकिंग प्रति व्यक्ति  67,500 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 53,500 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति  पैकेज का मूल्य 51,600 रुपये होगा। 

    इसी तरह माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य बेड सहित 46,800 और बिना बेड के 42 हजार रुपये होगा। यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं इसकी बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 8287930912/8287930911/ 9236391909/8287930902 पर यात्री संपर्क कर सकते हैं।