Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगमपुरा एक्सप्रेस से माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा आइआरसीटीसी, लखनऊ और वाराणसी से यात्रा कर सकेंगे यात्री; ऐसे करें बुकिंग

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 12:43 PM (IST)

    माता वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं रिजर्वेशन व होटल की बुकिंग के लिए परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइआरसीटीसी ने बेगमपुरा एक्सप्रेस की एसी थर्ड में सीटें ब्लाक कर ली हैं। आइआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी की यात्रा का पैकेज भी बना दिया।

    Hero Image
    बेगमपुरा एक्सप्रेस से माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा आइआरसीटीसी.

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। अगर आप माता वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं और ट्रेनों में रिजर्वेशन व होटल की बुकिंग के लिए परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) एसी थर्ड में सीटें भी उपलब्ध कराएगा, साथ ही माता वैष्णो देवी के दर्शन की व्यवस्था भी आइआरसीटीसी की होगी। रेल टूर प्लान के अंतर्गत आइआरसीटीसी ने बेगमपुरा एक्सप्रेस की एसी थर्ड में कई सीटें ब्लाक कर ली हैं। इन ब्लाक सीटों पर ही आइआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी की यात्रा का पैकेज भी बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरुवार को बेगमुपरा एक्सप्रेस की एसी थर्ड में इस पैकेज की बुकिंग हो सकेगी। यह यात्रा चार रात और पांच दिन का होगा। इस पैकेज में खानपान और जम्मू पहुंचने पर वाहन की सुविधा आइआरसीटीसी उपलब्ध कराएगा। साथ ही होटल में ठहरने का इंतजाम भी आइआरसीटीसी करेगा। दो यात्रियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 9,285 रुपये देना होगा। जबकि तीन यात्रियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 8,375 और केवल एक यात्री के लिए पैकेज की बुकिंग 14,270 रुपये में कराना होगा। यदि साथ में पांच से 11 वर्ष का बच्चा होगा तो उनका बेड लेने पर 7,275 रुपये और बेड न लेने पर 6,780 रुपये देना होगा।

    मिलेगी राहत : जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में आइआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रियों को सुगमता से सीटें उपलब्ध हो सकेंगी। रेल टूर प्लान के अंतर्गत बेगमपुरा एक्सप्रेस में कई माह तक यह पैकेज उपलब्ध हो सकेगा।

    यहां करें बुकिंग : आइआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित कार्यालय, वेबसाइट www.irctctourism.com पर की जा सकेगी। इसके अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930908/8287930909/8287930911 पर भी बुकिंग की जा सकेगी।