Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    919 रुपये की EMI पर IRCTC कराएगा सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा, 17 नवंबर से आरंभ होगी भारत गौरव ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 11:06 AM (IST)

    Bharat Gaurav Train भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) सात ज्योतिर्लिंग यात्रा 919 रुपये प्रतिमाह की ईएमआइ पर कराएगा। यात्रा 17 से 26 नवंबर तक होगी। भारत गौरव ट्रेन से होने वाली यात्रा की बुकिंग आइआरसीटीसी ने आरंभ कर दी है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर महाकालेश्वर सोमनाथ भेंट द्वारिका द्वारिकाधीश मंदिर नागेश्वर त्रयंबकेश्वर घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

    Hero Image
    919 रुपये की EMI पर IRCTC कराएगा सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा, 17 नवंबर से आरंभ होगी भारत गौरव ट्रेन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) सात ज्योतिर्लिंग यात्रा 919 रुपये प्रतिमाह की ईएमआइ पर कराएगा। यात्रा 17 से 26 नवंबर तक होगी।

    भारत गौरव ट्रेन से होने वाली यात्रा की बुकिंग आइआरसीटीसी ने आरंभ कर दी है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारिका, द्वारिकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें: पुलिस ऑफिस के कूड़ेदान में मिले गोपनीय दस्तावेज, कई लिफाफों को खोला तक नहीं गया; दो पुलिसकर्मी निलंबित

    767 सीटें होंगी भारत गौरव ट्रेन में 

    भारत गौरव ट्रेन में 767 सीटें होंगी। इसमें एसी सेकेंड में 49, एसी थर्ड में 70 सीटें और स्लीपर की 648 सीटें होंगी। यात्रा आरंभ करने की सुविधा गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुलतानपुर, प्रतापगढ, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं ललितपुर स्टेशन से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: बहराइच में 10 चौकी प्रभारियों समेत 14 दारोगा का ट्रांसफर, हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

    यह होगी कीमत

    स्लीपर में प्रति यात्री 18,950 रुपये, एसी थर्ड में 31,800 और एसी सेकेंड की यात्रा के लिए 42,200 रुपये देना होगा। ईएमआइ की सुविधा आइआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों से मिलेगी। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com के अलावा पर्यटन भवन, गोमतीनगर के कार्यालय से भी की जा सकती है।