Rameshwaram सहित कई दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराने की तैयारी, आइआरसीटीसी ने बनाया यह खास पैकेज
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने जोनल मुख्यालयों को भेजी डिमांड। इससे सुपरफास्ट ट्रेनों की एसी थर्ड व एसी सेकेंड श्रेणी में आइआरसीटीसी को छह से आठ सीटें आवंटित हो सकेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैकेज बनाया जा रहा है।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) अब सुपरफास्ट ट्रेनों की एसी क्लास की सीटें ब्लाक करके छोटी व कम दिनों की यात्राओं का पैकेज बनाएगा। रामेश्वरम, पुरी व हरिद्वार सहित कई शहरों के लिए आइआरसीटीसी रेल टूर पैकेज तैयार करेगा। इसके लिए संबंधित जोनल मुख्यालयों को आइआरसीटीसी ने पत्र भेजा है। इससे सुपरफास्ट ट्रेनों की एसी थर्ड व एसी सेकेंड श्रेणी में आइआरसीटीसी को छह से आठ सीटें आवंटित हो सकेगी।
ऐसे होगा नया टूर पैकेज : रेल टूर पैकेज अकेले और परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है। लखनऊ से आइआरसीटीसी ने बेगमपुरा एक्सप्रेस की एसी थर्ड बोगी में सीटें ब्लाक करके जम्मूतवी का पैकेज बनाया था। इस पैकेज की डिमांड बढ़ी तो आइआरसीटीसी ने और नए रेल टूर पैकेज बनाने की तैयारी कर ली। आइआरसीटीसी लखनऊ जंक्शन काठगोदाम एक्सप्रेस की एसी थर्ड की सीटें ब्लाक करके नैनीताल की यात्रा का पैकेज बनाएगा।
इन जगहों की करायी जाएगी सैर : लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट में एसी सेकेंड व एसी थर्ड से वह चंडीगढ़ व शिमला की सैर कराएगा। इसी तरह मरुधर एक्सप्रेस या गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस की एसी थर्ड व एसी सेकेंड की सीटें बुक करने के बाद जयपुर व पुष्कर की यात्रा की जा सकेगी। अयोध्या-रामेश्वरम एक्सप्रेस की एसी सेकेंड व एसी थर्ड में रामेश्वरम, मदुरै, तिरुचिरापल्ली के मनोरम स्थलों की यात्रा होंगी।
वहीं गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस की एसी सेकेंड और एसी थर्ड में कामाख्या, शिलांग और चेरापूंजी की यात्रा के लिए आइआरसीटीसी ने प्रस्ताव भेजा है। देहरादून, हरिद्वार व मंसूरी की एसी सेकेंड व एसी थर्ड में यात्रा के लिए जनता एक्सप्रेस में आइआरसीटीसी ने जोनल के मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक को पत्र लिखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।