Move to Jagran APP

अब माता वैष्णो देवी की भी सैर कराएगा आइआरसीटीसी

बेगमपुरा एक्सप्रेस में प्रत्येक गुरुवार आठ सीटें आवंटित। यात्रा पर्ची की सुविधा भी मिलेगी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 07 Mar 2019 07:56 AM (IST)Updated: Thu, 07 Mar 2019 07:56 AM (IST)
अब माता वैष्णो देवी की भी सैर कराएगा आइआरसीटीसी
अब माता वैष्णो देवी की भी सैर कराएगा आइआरसीटीसी

लखनऊ, जेएनएन। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन, होटल और दर्शन की पर्ची की सुविधा अब भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) देगा। प्रत्येक गुरुवार बेगमपुरा एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए आइआरसीटीसी एसी थर्ड की आठ सीटें आवंटित करेगा। 

loksabha election banner

ट्रेन 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस से यात्रियों को वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आइआरसीटीसी ने पैकेज बनाया है। इसके तहत यात्रियों को रुकने के लिए उनको तीन सितारा होटल में ठहराया जाएगा। साथ ही बाणगंगा तक यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था होगी। ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को चलकर यात्री शुक्रवार को जम्मू पहुंचेगी। यहां से उनको एसी वाहनों से कटरा ले जाया जाएगा। यात्रियों की वापसी रविवार को होगी।

इस पैकेज के लिए एक यात्री का 14800 रुपये, दो यात्रियों के एक साथ बुक कराने पर प्रति यात्री 9500 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ पैकेज बुक कराने पर 8700 रुपये प्रति यात्री का पैकेज होगा। इसकी बुकिंग के लिए यात्री आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 9794863619/ 9794863629 और 9794863631 पर संपर्क कर सकते हैं।

बरौनी से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे अजमेर शरीफ के उर्स मुबारक के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 05285 बरौनी-अजमेर स्पेशल आठ मार्च को बरौनी से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर रात 12:50 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन शाम 5:15 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 05286 स्पेशल 13 मार्च को अजमेर से रात 11:55 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:30 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 10 बजे बरौनी पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल की पांच, स्लीपर की 13 और एसी थर्ड की दो  बोगियां होंगी।

छपरा एक्सप्रेस का ठहराव दुदही
ट्रेन 15113/14 छपरा कचहरी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस का ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए सात मार्च से दुदही स्टेशन पर होगा। यह ठहराव दोनों तरफ से दो मिनट के लिए होगा।

वैशाली एक्सप्रेस का विस्तार
टे्रन 12553/54 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस का विस्तार गुरुवार से सहरसा तक कर दिया है। नई दिल्ली से आने वाली वैशाली एक्सप्रेस बेगूसराय से शाम 6:02 बजे, खगडिय़ा से शाम सात बजे, मानसी से 7:12 बजे छूटकर रात 8:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। जबकि वापसी में वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से सुबह 6:15 बजे चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.