Lucknow: गोवा घूमने के शौकीन हैं तो IRCTC लेकर आया है खास टूर पैकेज, 3 रात और 4 दिन का ये आफर; बुकिंग शुरू
गोवा (Goa) सबसे शानदार जगहों में से एक है। फैमिली या फ्रेंड्स के साथ आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां बीच पर छुट्टियों में एंजाय आप करना सबसे यादगार पलों में से एक होगा। इसीलिए IRCTC आपको गोवा घुमाने के लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने पर्यटकों को गोवा घुमाने के लिए हवाई यात्रा का पैकेज लांच किया है। आइआरसीटीसी 10 से 13 दिसंबर यानी तीन रात व चार दिन के लिए गोवा घुमाएगा। इसकी तैयारियां निगम ने शुरू भी कर दी है।
भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। पर्यटकों को ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है। अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक, गोवा में स्थानीय भ्रमण एसी वाहन से कराया जाएगा।
इस यात्रा के दौरान साउथ गोवा में बेसिलिका आफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच और स्नो पार्क का भ्रमण कराया जाएगा। तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 28,040 रुपए प्रति व्यक्ति है। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 28,510 रुपए प्रति व्यक्ति है।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 34,380 रुपए प्रति व्यक्ति है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 24,860 रुपए (बेड सहित) और 24,490 रुपए (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर पर्यटन भवन और कानपुर स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय और आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए कानपुर 8287930927, 8287930930 और लखनऊ- 8287930922 पर संपर्क किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।