Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS वृंदा शुक्‍ला से लेकर केके ब‍िश्नोई तक, यूपी के इन 5 अफसरों ने साल 2024 में खूब बटोरी सुर्खि‍यां

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 03:19 PM (IST)

    Year Ender 2024 ईयर एंडर पर हम आपको यूपी के ऐसे पांच IPS अफसरों के बारे में बता रहे हैं जो इस साल चर्चा में रहे। पहले नंबर पर आईपीएस केके ब‍िश्नोई हैं जो संभल में एसपी के पद पर तैनात हैं। दूसरे नंबर पर आईपीएस वृंदा शुक्‍ला तीसरे पर आईपीएस अम‍िताभ यश चौथे नंबर पर आईपीएस अजय पाल शर्मा और पांचवें पर आईपीएस अधि‍कारी अंक‍िता शर्मा हैं।

    Hero Image
    आईपीएस केके ब‍िश्नोई, वृंदा शुक्‍ला, अम‍िताभ यश, अंक‍िता शर्मा, अजय पाल शर्मा।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। Year Ender 2024: उत्तर प्रदेश में स‍ियासी गल‍ियारा ही नहीं, बल्‍क‍ि  प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ पुल‍िस व‍िभाग भी अक्‍सर चर्चा में रहता है। यूं कहें क‍ि नेता-मंत्र‍ी ही नहीं, बल्‍क‍ि आईएएस (IAS Officer) और आईपीएस अधि‍कार‍ि‍यों (IPS Officer) की वजह से भी प्रदेश का नाम देशभर में सुनाई देता है। ईयर एंडर पर हम आपको ऐसे ही पांच IPS अफसरों के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल चर्चा में रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएस केके बिश्नोई (KK Bishnoi IPS)

    केके ब‍िश्नोई यान‍ि कृष्ण कुमार बिश्नोई- ये नाम इस साल सबसे अधि‍क चर्चा में रहा। केके ब‍िश्नोई 2018 बैच के आईपीएस अफसर हैं और अभी संभल में पुल‍िस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात हैं। संभल में हुई ह‍िंसा के दौरान ब‍िश्नोई अपने एक्‍शन को लेकर चर्चा में आए और अखबारों की सुर्खि‍यां बन गए।

    संभल में क्‍या हुआ?

    24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग भी की थी, जिससे हालात बिगड़ गए थे। बवालियों ने कई वाहनों में आग भी लगा दी थी। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस ह‍िंसा में चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में कई द‍िनों तक तनाव का माहौल रहा।

    SP ने कहा- पाई-पाई का हिसाब वसूला जाएगा

    ह‍िंसा के दौरान आईपीएस ब‍िश्नोई हर मोर्चे पर तैनात रहे। इसके बाद ताबड़तोड़ एक्‍शन लेते हुए दर्जनों आरोप‍ियों को जेल भेजा। यही नहीं, ब‍िजली व‍िभाग के साथ सर्च अभि‍यान चलाकर कई घरों में छापे मारे, जहां जमकर ब‍िजली चोरी पकड़ी गई। इसके बाद इन लोगों के खिलाफ एक्‍शन ल‍िए गए। बता दें, एसपी केके ब‍िश्नोई ने ह‍िंसा के बाद स्पष्‍ट कह द‍िया था क‍ि जिन लोगों ने आगजनी करके नुकसान किया है उसकी भरपाई भी उन्हीं लोगों से की जाएगी, पाई-पाई का हिसाब वसूला जाएगा। बता दें, आईपीएस कृष्णा कुमार विश्नोई राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। ब‍िश्नोई की ग‍िनती यूपी के दबंग आईपीएस अफसरों में होती है।

    आईपीएस वृंदा शुक्‍ला (IPS Vrinda Shukla)

    आईपीएस वृंदा शुक्ला अक्‍टूबर 2024 में उस वक्‍त चर्चा में आईं, जब बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल हो गया था। इसके बाद आईपीएस वृंदा शुक्ला खुद सड़कों पर दंगाइयों से मोर्चा लेते हुई द‍िखाई दी थीं।

    कौन हैं वृंदा शुक्‍ला?

    वृंदा शुक्ला मूल रूप से हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं। उनका जन्म 13 मार्च 1989 को हुआ था। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई पंचकूला में ही हुई। इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वह महाराष्ट्र के पुणे चली गईं, जहां उन्होंने ग्रेजुएशन किया। यूपी पुलिस की ऑफ‍िशि‍यल वेबसाइट के मुताब‍िक, वृंदा शुक्ला ने इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल स्टडीज, और फ्रेंच लिटरेचर की पढ़ाई की है। इससे पहले वह तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी की बहू को गिरफ्तार किया था। उन दिनों वृंदा शुक्ला चित्रकूट की एसपी हुआ करती थीं।

    आईपीएस अम‍िताभ यश (IPS Amitabh Yash)

    बहराइच में ह‍िंसा के बाद हालात तनावपूर्व हो गए थे, पुल‍िस मुस्‍तैद थी। इसके बावजूद उपद्रवी सड़कों पर उतरकर हंगामा कर रहे थे। हालात को देखते हुए आईपीएस अम‍िताभ यश खुद बहराइच पहुंचे और हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को दौड़ा ल‍िया। पुल‍िस अधिकारी को देख उपद्रवियों में भगदड़ मच गई। अम‍िताभ यश का ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर भी जमकर वायरल हुआ।

    एसटीएफ चीफ हैं अम‍िताभ यश

    1998 बैच के आईपीएस अधि‍कारी अमिताभ यश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात हैं। वह एसटीएफ चीफ भी हैं। वह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता रामयश सिंह भी बिहार कैडर के आईपीएस अफसर थे। अमिताभ यश ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन क‍िया था, इसके बाद आईआईटी कानपुर से केमिस्ट्री में मास्टर की डिग्री हासिल की। साल 1996 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस बने।

    आईपीएस अजय पाल शर्मा (IPS Ajay Pal Sharma)

    एनकाउंटर स्‍पेशल‍िस्‍ट और तेज तर्रार अधि‍कार‍ियों में ग‍िने जाने वाले आइपीएस डॉ. अजय पाल शर्मा अक्‍सर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्‍हें महाकुंभ का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जौनपुर के कप्तान रहे अजय पाल को प्रयागराज कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने उन्हें महाकुंभ मेला में नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी।

    आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma)

    उत्तर प्रदेश में शासन द्वारा आईपीएस अधि‍कार‍ियों के तबादले भी सुर्खि‍यों में रहते हैं। नए साल से पहले शासन ने आईपीएस अंक‍िता शर्मा को कासगंज का एसपी बनाया गया, ज‍िसके बाद वह चर्चा में आ गईं।

    जयपुर की रहने वाली अंकिता शर्मा वर्ष 2018 बैच की आईपीएस हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने हत्या, लूट जैसी दर्जनों वारदातों का राजफाश किया है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा हाफ एनकाउंटर उनके ही नेतृत्व में हुए हैं। अपराधियों के अलावा महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ उनका रुख काफी सख्त रहा है। नोएडा में भी कई अभियान चलाए। कानपुर में तैनाती के दौरान मिशन शक्ति अभियान से छात्राओं, कामकाजी महिलाएं व घरेलू महिलाओं को जागरुक क‍िया।