IPS Transfer : योगी सरकार ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, तीन IPS का हुआ ट्रांसफर, जल्द हो सकते हैं कुछ और बदलाव
IPS Transfer UP उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। बुधवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। सुगबुगाहट है कि पुलिस विभाग में कुछ अन्य तबादले भी हो सकते हैं। चर्चा है कि इस बार योगी सरकार जोन और रेंज स्तर पर अधिकारियों का बदलाव करेगी। बताते चलें कि 11 सितंबर को देर रात भी कई फेरबदल किए गए थे।

IPS Transfer UP: राज्य ब्यूरो, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल (IAS Transfer in UP) का सिलसिला जारी है। बुधवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। सुगबुगाहट है कि पुलिस विभाग (UP Police Department) में कुछ अन्य तबादले भी हो सकते हैं।
चर्चा है कि इस बार योगी सरकार (Yogi Govt) जोन और रेंज स्तर पर अधिकारियों का बदलाव करेगी। बताते चलें कि 11 सितंबर को देर रात भी कई फेरबदल किए गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन ने रामपुर व हरदोई के एसपी बदल दिए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने दोनों एसपी समेत तीन आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची (IPS Transfer List) जारी की है।
यह भी पढ़ें: UP IAS Transfer सीएम योगी की फटकार के बाद हटा दिए गए प्रतापगढ़ के डीएम यूपी में बदले गए 7 आईएएस अफसर
एसपी सीबीसीआइडी केशव चन्द्र गोस्वामी (IPS Keshav Chandra Goswami) को एसपी हरदोई बनाया है। एसपी रामपुर रहे अशोक कुमार-चतुर्थ (Ashok Kumar-IV IPS) को एसपी सीबीसीआइडी बनाया गया है। एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी (Rajesh Dwivedi IPS) को एसपी रामपुर के पद पर तैनाती दी गई है।
पुलिस विभाग में जल्द कुछ अन्य तबादले भी हो सकते हैं। चर्चा है कि जोन व रेंज स्तर पर कुछ अधिकारियों के बदलाव की तैयारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।