Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 10 आईपीएस के तबादले: 6 जिलों के पुलिस कप्तान बदले, अभिषेक को बिजनौर की कमान; ईराज राजा को गाजीपुर भेजा गया

    IPS Transfer List शासन ने एक बार यूपी में तबादले किए हैं। इस बार 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। इनमें से छह जिलाें में एसपी बदले हैं। वाराणसी के पुलिस उपायुक्त को एटा एसपी बनाकर भेजा गया है। ईराज राजा गाजीपुर के एसपी बनाए गए हैं। पुलिस कप्तान एटा के रूप में तैनात राजेश कुमार सिंह को कानपुर का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 13 Jul 2024 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी में 10 आईपीएस के तबादले किए गए हैं। सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। शासन ने एक बार फिर से यूपी में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एटा से पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नेट कानपुर नगर बनाया गया है। वहीं एटा पुलिस अधीक्षक के पद पर श्याम नारायण सिंह को बनाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरव बंशवाल, पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनउ को वाराणसी में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। शामली के एसपी अभिषेक का तबादला एसपी बिजनौर के पद पर किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक बिजनौर के पद पर तैनात नीरज कुमार जादौन को हरदाेई का एसपी बनाया गया है।

    जालौन से गाजीपुर भेजे ईराज राजा

    ईराज राजा जो पुलिस अधीक्षक जालाैन थे, उनका तबादला गाजीपुर के लिए किया गया है। रामसेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नेट कानपुर नगर से शामली के पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजे गए हैं।

    Read Also: UP News: यूपी के स्कूल में सिखाए जाएंगे संस्कार, टीचर नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट; क्लास रूम में नंगे पैर...

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने विधायकों से मिले; पूछा ये सवाल...

    जालौन के एसपी बने दुर्गेश कुमार

    केशव चंद गोस्वामी का तबादला पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ के लिए किया गया है। गाजीपुर के एसपी डॉक्टर ओमवीर सिंह, पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नेट, लखनऊ बनाए गए हैं। दुर्गेश कुमार को जालौन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।