Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Transfer IN UP: यूपी में दो आईपीएस अफसरों का तबादला, वैभव कृष्ण को सौंपी गई आजमगढ़ की कमान

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 02:00 PM (IST)

    IPS Transfer In Uttar Pradesh आचार संहिता हटने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को यूपी में दो आईपीएस अफसरों के तबादले (IPS Transfer In UP) किए गए हैं। शासन ने 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार व 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्ण का ट्रांसफर किया है।

    Hero Image
    यूपी में दो आईपीएस अफसरों का तबादला

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने दो और आइपीएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। लखनऊ के बाद आजमगढ़ रेंज की कमान भी बदली गई है। सुरक्षा मुख्यालय में तैनात रहे डीआइजी वैभव कृष्ण को डीआइजी रेंज आजमगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजी आजमगढ़ रेंज के पद पर तैनात अखिलेश कुमार को आर्थिक अपराधा शाखा (ईओडब्ल्यू) भेजा गया है। शासन ने इससे पूर्व 11 एडीजी समेत 16 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया था। जोन, रेंज व जिला स्तर पर जल्द कुछ और फेरबदल किए जाने की भी तैयारी है।

    बता दें इससे पहले शासन ने 22 जून को 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था। जिसमें रमित शर्मा (IPS Ramit Sharma) को एडीजी जोन बरेली बनाया गया। वहीं पीसी मीणा को सीएमडी पुलिस आवास निगम, लखनऊ भेजा गया।

    तबादला वाले अफसरों की सूची

    प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी हटाए गए

    लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर हटाए गए

    अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर

    एसबी शिराडकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बने

    रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाए गए

    प्रेमचंद मीना एडीजी पुलिस आवास निगम लखनऊ बने

    विनोद कुमार सिंह एडीजी साइबर क्राइम यूपी बनाए गए

    प्रकाश डी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाए गए

    जय नारायन सिंह एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाए गए

    एलवी एंटनी देव एडीजी सीबीसीआईडी यूपी बनाए गए

    रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ ADG एसएसएफ

    के सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बने

    बीडी पॉल्सन अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाए गए

    तरुण गाबा बने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज।

    प्रशांत कुमार द्वितीय बने आईजी रेंज लखनऊ।

    विद्यासागर मिश्रा बने एसपी रामपुर

    राजेश द्विवेदी बने एसपी कुंभ प्रयागराज।

    यमुना प्रसाद बने डीसीपी नोएडा।

    इसे भी पढ़ें: कई वर्षों बाद बन रहा 13 दिनों का 'प्रलयकारी' आषाद कृष्ण पक्ष, मांगलिक कार्य रहेंगे वर्जित; हो सकती हैं बड़ी घटनाएं