Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Transfer in UP: यूपी में फिर चली योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस, 6 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, हटाए गए आगरा के पुलिस कमिश्नर

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 01:58 PM (IST)

    IPS Transfer in UP शासन ने एक बार फिर यूपी आइपीएस के तबादले किए हैं। आगरा के पुलिस कमिश्नर डाक्टर प्रीतिंदर सिंह को हटाया गया है। उनके स्थान पर गोरखपुर के आईजी जे रविंद्र गौड़ बने आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है। आगरा में करोड़ों की जमीन पर हुए कब्जे का प्रकरण उनके तबादले की वजह माना जा रहा है।

    Hero Image
    6 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, हटाए गए आगरा के पुलिस कमिश्नर

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आगरा के पुलिस कमिश्नर डा प्रीतिंदर सिंह का तबादला कर दिया है। उन्हें डीजीपी कार्यालय सम्बद्ध किया गया है। गोरखपुर के आईजी जे रविंद्र गौड़ आगरा के नए कमिश्नर बनाए गए हैं।

    इनका हुआ तबादला

    जे रविंद्र गौड़ आगरा के पुलिस कमिश्नर बने

    डॉ. प्रीतिंदर सिंह को डीजीपी मुख्यालय संबद्ध किया गया

    चंद्र प्रकाश आईजी इंटेलिजेंस लखनऊ बने

    प्रेम कुमार गौतम आईजी रेंज प्रयागराज बने

    सुरेश कुलकर्णी डीआईजी रेंज गोरखपुर बने

    शिवहरि मीणा अपर पुलिस आयुक्त नोएडा

    आगरा के पहले पुलिस कमिश्नर थे डा प्रीतिंदर सिंह

    डा. प्रीतिंदर सिंह वर्ष 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। पंजाब के रहने वाले डा. प्रीतिंदर सिंह ने पटियाला गवर्नमेंट कालेज से एमबीबीएस किया है। वह आइपीएस बनने के बाद सबसे पहले आगरा में ही एएसपी रहे थे। इसके बाद लखनऊ, सोनभद्र, ललितपुर, बागपत, सीतापुर, गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में एसपी और एसएसपी रहे। आगरा में कमिश्नेट बनने के बाद उन्हें नियुक्त किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें