Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद हटे थे IPS प्रभाकर चौधरी, अब अखि‍लेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात

    By Prabhapunj MishraEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 03:42 PM (IST)

    IPS Prabhakar Chaudhary Transfer बरेली के पूर्व कप्‍तान आईपीएस प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर करने का मामला राजनीत‍िक तूल पकड़ रहा है। वजह है बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के ठीक चार घंटे बाद ही उन्‍हें हटा द‍िया गया। इस मामले में सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने भाजपा सरकार को भ्रष्‍ट बताते हुए कहा क‍ि जो कानून की बात करेगा उसे बर्खास्त क‍िया जाएगा।

    Hero Image
    Politics On IPS Transfer: सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव, आईपीएस प्रभाकर चौधरी, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ

    लखनऊ, जेएनएन। शासन ने रव‍िवार को 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर क‍िये थे। इसमें एक नाम बरेली के कप्‍तान रहे आईपीएस प्रभाकर चौधरी (IPS Prabhakar Chaudhary Transfer ) का भी था। ये कार्रवाई बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज होने के ठीक चार घंटे बाद हुई थी। अब इस मामले में सपा मुख‍िया अख‍िलेश यादव ने योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार पर तंज कसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अख‍िलेश ने ट्वीट कर कहा क‍ि जो कानून-व्यवस्था की बात करेगा, भ्रष्ट भाजपा का राज उसको बर्खास्त करेगा। बता दें क‍ि अख‍िलेश यादव भाजपा सरकार पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में आईपीएस पर हुई ट्रांसफरी की कार्रवाई को लेकर अख‍िलेश ने सरकार को घेरा। अख‍िलेश ने अपने ट्वीट में भाजपा को भ्रष्‍ट बताया है।

    सूची में प्रदेश के 13 अन्य आइपीएस के नाम भी हैं मगर, प्रभाकर चौधरी का तबादला कांवड़ियों पर लाठीचार्ज से जोड़ा जा रहा। भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने यही संकेत दिया। उन्होंने बताया कि शाम 6.20 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर घटनाक्रम बताया, उन्होंने कठोर कार्रवाई की बात कही थी।

    कौन हैं आईपीएस प्रभाकर चौधरी (IPS Prabhakar Chaudhary)

    प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के आईपीएस अध‍िकारी हैं। प्रभाकर दस वर्षों में 15 से अध‍िक ज‍िलों की कमान संभाल चुके हैं। वहीं इन दस वर्षों में उन्‍हें 20 से अध‍िक तबादले हुए हैं। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की। प्रभाकर चौधरी बलिया, बुलंदशहर, कानपुर में एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। उन्हें वाराणसी के एसएसपी की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। इससे पहले वह मुरादाबाद के एसएसपी थे।  

    रव‍िवार को क्‍या हुआ था बरेली में

    बरेली के चकमहमूद मुहल्ले से जोगी नवादा के रास्ते पर कांवड़यात्रा निकालने को लेकर करीब 24 घंटे पहले रव‍िवार को बवाल हो गया था। कांवड़िये साउंड सिस्टम लेकर गली में एकत्र हुए तो 300 मीटर दूर नई परंपरा बताकर मुस्लिम महिलाएं प्रस्तावित मार्ग पर बैठ गईं थी। चार घंटे दोनों ओर से तनातनी होती रही, जिसे अधिकारी काबू नहीं कर सके। इस बीच किसी खुराफती ने हवाई फायरिंग की तो पुलिस ने कांवड़ियों के जत्थे पर लाठीचार्ज कर दिया था। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए थे। शाम छह बजे प्रकरण थमा मगर, इसके चार घंटे बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी का तबादला कर लखनऊ पीएसी भेज दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner