IPS Officers Transferred in UP : तीन वरिष्ठ के साथ पांच आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, डीजी शिरडकर को भी मिली तैनाती
IPS Officers Transferred in UP एडीजी पीएसी सुजीत पांडेय को एडीजी लखनऊ जोन और एडीजी पीटीसी सीतापुर आरके स्वर्णकार को एडीजी पीएसी के पद पर तैनात किया गया है। एसपी सीआईडी आशीष तिवारी को एसएसपी सहारनपुर के पद पर तैनात किया गया है जबकि एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजवान को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। गृह विभाग ने रविवार को तीन वरिष्ठ के साथ पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें हाल ही में डीजी के पद पर प्रोन्नत लखनऊ जोन के एडीजी रहे एसबी शिरडकर को भी नई तैनाती मिली है।
महानिरीक्षक कार्मिक शलभ माथुर ने रविवार को तबादला आदेश जारी किया है। लखनऊ जोन के एडीजी रहे एसबी शिरडकर को महानिदेशक पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के पद पर तैनात किया गया है। एडीजी पीएसी सुजीत पांडेय को एडीजी लखनऊ जोन और एडीजी पीटीसी सीतापुर आरके स्वर्णकार को एडीजी पीएसी के पद पर तैनात किया गया है। एसपी सीआईडी आशीष तिवारी को एसएसपी सहारनपुर के पद पर तैनात किया गया है जबकि एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजवान को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। अभी कई एडीजी, आईजी व डीआईजी के साथ एसएसपी और एसपी भी बदले जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।