Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी एटीएस चीफ बनाए गए नवीन अरोड़ा, अमिताभ यश संभालते रहेंगे एसटीएफ की कमान

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 11:41 PM (IST)

    यूपी सरकार ने दो आइपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। एटीएस शाखा में एडीजी नवीन अरोड़ा को तैनात किया गया है। वहीं अमिताभ यश के पास से आतंकवाद निरोधी दस्ता के चार्ज को हटा दिया गया है। अब वह अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ की ही जिम्मेदारी संभलेंगे।

    Hero Image
    यूपी सरकार ने दो आइपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है।

    लखनऊ, जेएनएन। नवीन अरोरा को अपर पुलिस महानिदेशक, आतंकवाद विरोध दस्ता (एटीएस) बनाया गया है। अभी तक एडीजी स्तर के यह अधिकारी पुलिस मुख्यालय में आइजी, प्रोविजनिंग एंड बजट के पद पर कार्यरत थे। वही अपर पुलिस महानिदेशक, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अमिताभ यश के पास एसटीएफ के साथ-साथ एडीजी एटीएस का अतिरिक्त कार्यभार था। अमिताम यश अब केवल एसटीएफ की कमान संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आइपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। तीन महीने की स्टडी लीव पर गए आइपीएस जीके गोस्वामी के बाद एटीएस शाखा में एडीजी नवीन अरोड़ा को तैनात किया गया है। वहीं अमिताभ यश के पास से आतंकवाद निरोधी दस्ता  के चार्ज को हटा दिया गया है। अब वह सिर्फ अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ की ही जिम्मेदारी संभलेंगे। 

    बीते 31 दिसम्बर को 1999 बैच के यूपी कैडर के आइपीएस नवीन अरोरा एडीजी बनाया गया था। वह मूलरूप से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं। वह आगरा में एसएसपी रह चुके हैं। उस समय अपहरण की घटनाएं अधिक होती थीं। तब उन्होंने अपहरण करने वाले बदमाशों पर लगाम लगाई थी। बदमाशों के एनकाउंटर हुए थे। वहीं मूल रूप से बिहार के रहने वाले अमिताभ यश 1996 बैच के यूपी कैडर के आइपीएस हैं।

    आठ इंस्पेक्टर प्रोन्नति पाकर बने उपाधीक्षक : पुलिस विभाग में आठ निरीक्षकों को उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति दी गई है। जो इंस्पेक्टर प्रोन्नति पाकर उपाधीक्षक बनाए गए हैं उनमें प्रमोद कुमार झा, जगदीश कुमार, महेश त्यागी, अशोक कुमार सिसौदिया, परवेज आलम, अमरदीप लाल, नीलम शर्मा व अलोक सक्सेना शामिल हैं।

    प्रोन्नति पाने वालों की संख्या अब 45 : प्रोन्नति कोटे के खाली पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधीन गठित विभागीय चयन समिति द्वारा जनवरी 2022 से लेकर नौ मार्च 2022 तक कुल 37 निरीक्षकों को उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत किया जा चुका है। अब इन आठ और निरीक्षकों को प्रोन्नति दिए जाने के बाद उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति पाने वालों की संख्या 45 हो गई है। प्रोन्नति पाने वालों को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल 10 के तहत 56100 से 177500 रुपये वेतनमान दिया जाएगा।